A
Hindi News धर्म Chaturgrahi Rajyog 2026: कुंभ राशि में बनेगा दुर्लभ चतुर्ग्रही राजयोग, ये 3 राशियां होंगी मालामाल, जॉब और बिजनेस में तरक्की के योग

Chaturgrahi Rajyog 2026: कुंभ राशि में बनेगा दुर्लभ चतुर्ग्रही राजयोग, ये 3 राशियां होंगी मालामाल, जॉब और बिजनेस में तरक्की के योग

Chaturgrahi Rajyog 2026: फरवरी 2026 में कुंभ राशि में बन रहा चतुर्ग्रही राजयोग कुछ राशियों के लिए नौकरी, व्यापार और आर्थिक स्थिति में लाभ लेकर आएगा। 3 राशियों के जातकों के लिए यह समय खास तौर पर शुभ रहेगा। चलिए जानते हैं कौन सी ये 3 राशियां मालामाल होंगी।

Chaturgrahi Rajyog 2026 दुर्लभ चतुर्ग्रही राजयोग- India TV Hindi Image Source : PIXABAY कुंभ राशि में चतुर्ग्रही राजयोग से ये 3 राशियां मालामाल

Chaturgrahi Rajyog 2026: फरवरी 2026 में वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के गोचर से कई शुभ योग बनने वाले हैं। इनमें सबसे खास है कुंभ राशि में बन रहा चतुर्ग्रही राजयोग, जो बेहद दुर्लभ और शुभ माना जाता है। इस राजयोग के बनने से कई राशियों के जातकों को नौकरी और कारोबार में फायदा होने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस योग का प्रभाव तीन राशियों पर सबसे अधिक दिखाई देगा। अगर आप इन राशियों में हैं तो फरवरी में आपकी किस्मत चमक सकती है।

फरवरी 2026 में कब बनेगा चतुर्ग्रही राजयोग

फरवरी में कई ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेंगे। 3 फरवरी को बुध ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 13 फरवरी को सूर्य ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। 23 फरवरी को मंगल ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। कुंभ राशि में पहले से राहु ग्रह मौजूद है। इन चार ग्रहों के संयोग से चतुर्ग्रही राजयोग बनेगा। वैदिक ज्योतिष में इसे बेहद शुभ माना जाता है। इसका सबसे ज्यादा लाभ इन 3 राशियों को होगा।

मिथुन राशि

चतुर्ग्रही राजयोग के प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों को लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं और करियर में आगे बढ़ने के मौके बढ़ेंगे। व्यापार में लाभ और निवेश से जुड़े अवसर भी आपके सामने आएंगे। सही समय पर किए गए निवेश से अच्छा फायदा मिलने की संभावना है।

वृश्चिक राशि

चतुर्ग्रही राजयोग का शुभ प्रभाव वृश्चिक राशि के जातकों पर पड़ेगा। इस दौरान आपके लंबे समय से अटके काम पूरे हो सकते हैं। इसके अलावा रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आप किसी नई योजना पर काम कर सकते हैं।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह चतुर्ग्रही राजयोग बेहद शुभ रहेगा। इस राशि के जातकों के जीवन में चारों ग्रहों की मौजूदगी बड़े बदलाव ला सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिलने की संभावना है। इस समय में आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें: कुंडली में शुक्र कमजोर हो तो बिगड़ती है लव लाइफ, धन और सुख में भी आती है कमी, जानें शुक्र दोष के लक्षण और उपाय 

Lucky Mole: शरीर के इन हिस्सों पर तिल होना माना जाता है शुभ, मां धन लक्ष्मी का स्वरूप मानी जाती है ये लड़कियां