A
Hindi News धर्म 10 साल बाद राहु अपने नक्षत्र में कर रहा है वापसी, 3 राशियों की पलटेगी किस्मत, खूब चमकेगा करियर

10 साल बाद राहु अपने नक्षत्र में कर रहा है वापसी, 3 राशियों की पलटेगी किस्मत, खूब चमकेगा करियर

Rahu Nakshatra Gochar 2025: छाया ग्रह राहु पूरे 10 साल बाद अपने नक्षत्र में वापसी कर रहा है और यह परिवर्तन तीन राशियों की किस्मत पलट देगा। करियर में इन राशियों के लोगों को खूब मुनाफा मिलेगा।

rahu nakshatra gochar- India TV Hindi Image Source : FREEPIK 10 साल बाद राहु अपने नक्षत्र में कर रहा है वापसी

Rahu Nakshatra Gochar 2025: राहु का नक्षत्र परिवर्तन 23 नवंबर 2025 को होगा। इस दौरान राहु अपने नक्षत्र शतभिषा में प्रवेश करेगा। इस नक्षत्र में राहु का गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद सकारात्मक साबित होगा। खासतौर से करियर में सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी हो जाएगी। हर तरफ से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे।

राहु का नक्षत्र गोचर तीन राशियों की चमकाएगा किस्मत

मिथुन राशि- राहु का शतभिषा नक्षत्र में गोचर मिथुन राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगा। इस दौरान आपकी मेहनत रंग लाएगी। नौकरी और व्यवसाय में बड़ी सफलता मिलेगी। लंबे समय के अटके कार्य काम पूरे होंगे। अचानक से धन की प्राप्ति होगी।

कर्क राशि- कर्क राशि वालों के लिए राहु का शतभिषा नक्षत्र में गोचर बेहद शुभ रहेगा। इस दौरान आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। करियर में सुनहरी सफलता मिलेगी। बिजनेस में खूब मुनाफा मिलेगा।

कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों के लिए राहु का नक्षत्र गोचर खासतौर पर शुभ साबित होगा। जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए लाभकारी साबित होगा। नए स्रोतों से धन प्राप्त होगा। अविवाहित जातकों के विवाह के योग प्रबल होंगे।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें:

7 सितंबर 2025 चंद्र ग्रहण टाइमिंग

सूर्य ग्रहण कब लगेगा 2025 में