A
Hindi News धर्म Shivling Puja: शनि दोष से परेशान हैं? शिवलिंग पर इस दिन अर्पित करें काले तिल, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर और बदलेगी तकदीर

Shivling Puja: शनि दोष से परेशान हैं? शिवलिंग पर इस दिन अर्पित करें काले तिल, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर और बदलेगी तकदीर

Shivling Puja: शनि दोष से मुक्ति पाने के कई उपाय हिंदू धर्म शास्त्रों में बताए गए हैं। इनमें से एक शनिवार के दिन शिवलिंग की पूजा करना भी शामिल है। इस दिन काले तिल को लेकर एक खास उपाय करने की सलाह दी जाती है, जो आपकी तकदीर बदल सकता है। यहां जानें इस अचूक उपाय के बारे में।

Saturday Shivling puja benefits- India TV Hindi Image Source : SORA AI शनिवार के दिन शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने के लाभ

Shivling Puja for Shani Dosh Relief:  भोलेनाथ सनातन धर्म के त्रिदेवों में से एक प्रमुख देवता हैं। शिव का अर्थ है 'शुभकारी'। सनातन धर्म शास्त्रों में शिव जी को संहारक (विनाशक) बताया गया है, जो जीवन और मृत्यु के चक्र को नियंत्रित करते हैं।। महादेव को पुनर्निर्माता के रूप में भी जाना जाता है, जो नई शुरुआत और परिवर्तन को संभव बनाते हैं। वे हर असंभव को संभव बनाते हैं, तभी तो कहा जाता है कि जीवन में आने वाली परेशानियों की वजह चाहे कुछ भी हो समाधान शिव ही करते हैं।   

शनि दोषों से मुक्ति के लिए शिव आराधना

कई बार ऐसा होता है जीवन से परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं लेती और एक के बाद इनकी संख्या बढ़ती ही चली जाती है। व्यक्ति कड़ी मेहनत के बावजूद सफलता नहीं पाता, ज्योतिष शास्त्र की माने तो इन सबके पीछे ग्रहों की चाल खासकर शनि देव की खराब दृष्टि को वजह माना जाता है। शनि दोषों से मुक्ति के लिए कई तरीके बताए गए हैं, जिनमें से एक है महादेव की आराधना करके शनि देव को प्रसन्न करना। आइए जानते हैं इस उपाय के बारे में। 

काले तिल से शिव पूजा दिलाएगी शनि दोष से रात

शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है और शनि देव भोलेनाथ के परम भक्त व शिष्य हैं। ऐसा कहा जाता है कि शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से नकारात्मक ऊर्जा और शनि की बुरी नजर से छुटकारा मिलता है। ज्योतिषाचार्यों की माने तो शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने के पीछे गहरा आध्यात्मिक महत्व है। यह छोटे से तिल आपको बड़ी परेशानियों से मुक्ति दिला सकते हैं। 

शनि की साढ़ेसाती और ढैया से मुक्ति

अगर सच्चे मन और श्रद्धा से शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाए तो उसे शनि की साढ़ेसाती और ढैया के नकारात्मक प्रभावों से तुरंत छुटकारा मिलने लगता है। काले तिल को शनि की सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से कुंडली की परेशानियां दूर होती हैं।

शिवलिंग पर इस दिन अर्पित करें काले तिल

  1. कष्टों से निवारण के लिए प्रतिदिन ही शिव पूजा करने की सलाह दी जाती है, लेकिन शनि दोषों से छुटकारा पाने के लिए शनिवार का दिन विशेष लाभदायी माना गया है। काले िल का उपाय करने के लिए शनिवार के दिन सुबह स्नान के बाद तांबे के लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें थोड़े से काले तिल मिला लें।
  2. इसके बाद शिवालय में यह जल लेकर जाएं और शिवलिंग पर 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते हुए जल अर्पित करें। इसके अलावा प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि जैसे अवसरों पर भी काले तिल चढ़ाने से आपकी रुठी हुई किस्मत फिर से चमकती सकती है। 
  3. शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से मिलेगी मानसिक शांति
  4. शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से न केवल ग्रहों के दोष दूर होते हैं, बल्कि मन भी शांत होता है। अगर आपके काम नहीं बन पा रहे हैं या घर में कलह-तनाव बना रहता है, तो शिव जी को सच्चे मन से काले तिल अर्पित करें। ऐसा करने से आपके जीवन में, घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और मुश्किल घड़ी में लड़ने के लिए अंदर से शक्ति मिलेगी। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें: Kitchen Vastu Niyam: घर में बरकत बनाए रखनी है तो आपकी रसोई में कभी खाली न हो ये 5 चीजें, वरना रुक जाएगी मां अन्नपूर्णा की कृपा

ये छोटी-छोटी घटनाएं देती हैं खुशखबरी का संकेत, भविष्य की सफलता का इशारा मानता है वास्तु शास्त्र