Numerology 24 December 2023: आज 24 दिसंबर 2023 दिन रविवार है। आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। त्रयोदशी तिथि आज पूरा दिन पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 55 मिनट तक रहेगी। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
मूलांक-1 आज दोस्त को परेशान देखकर आप उसको हौसला देंगे, उनको रिलेक्स देखकर आपको राहत मिलेगी।
मूलांक-2 परिवार में कोई मांगलिक आयोजन होगा, परिवार के साथ आप शॉपिंग करने जायेंगे।
मूलांक-3 आज आप किसी व्यक्ति की मदद करेंगे भले ही आप उसे नहीं जानते हों।
मूलांक-4 आज आप किसी नए विषय पर घरवालों से चर्चा करेंगे, आपके विचारों से घर के सदस्य सहमत होंगे।
मूलांक-5 आज आपकी भाषा में मधुरता व सरलता रहेगी, इससे दूसरे लोग आपसे प्रभावित होंगे।
मूलांक-6 जो लोग वर्क-फ्रॉम होम कर रहे हैं उन लोगों का काम अच्छा चलेगा, धन लाभ होगा।
मूलांक-7 जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें आज किसी कम्पनी से नौकरी का ऑफर मिल सकता है।
मूलांक-8 आज ऑफिस में बॉस आपकी तारीफ़ करेंगे, आपको खुद पर गर्व होगा।
मूलांक-9 व्यावसायिक दृष्टि से आज का दिन फायदेमंद रहेगा, आपको अच्छा खासा प्रॉफिट हो सकता है जिसकी आपने उम्मीद भी नही की थी ।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Dattatreya Jayanti 2023: कब मनाई जाएगी भगवान दत्तात्रेय की जयंती? जान लीजिए क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
Weekly Career Horoscope 25th to 31st December 2023: 2024 से ठीक पहले इन राशियों के कार्यक्षेत्र में आएगा बड़ा बदलाव, पढ़िए इस हफ्ते का करियर राशिफल