A
Hindi News खेल क्रिकेट अश्विन और लियोन इस कारण लिमिटेड ओवर में नहीं दोहरा सके टेस्ट की कामयाबी, मुश्ताक का बड़ा खुलासा

अश्विन और लियोन इस कारण लिमिटेड ओवर में नहीं दोहरा सके टेस्ट की कामयाबी, मुश्ताक का बड़ा खुलासा

भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन की गिनती मौजूदा समय में टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में होती है लेकिन दोनों ही गेंदबाज लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में उतने कामयाब नहीं हो पाये जिसकी उम्मीद थी।

<p>अश्विन और लियोन इस...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGS अश्विन और लियोन इस कारण लिमिटेड ओवर में नहीं दोहरा सके टेस्ट की कामयाबी, मुश्ताक का बड़ा खुलासा

भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन की गिनती मौजूदा समय में टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में होती है लेकिन दोनों ही गेंदबाज लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में उतने कामयाब नहीं हो पाये जिसकी उम्मीद थी। इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने बड़ा खुलासा किया है। मुश्ताक अहमद का मानना है कि सपाट पिचों पर ‘विविधता के अभाव’ के कारण अश्विन और लियोन लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टेस्ट की सफलता को नहीं दोहरा सके।

अश्विन ने 71 टेस्ट में 365 अपने नाम किए जबकि लियोन 96 टेस्ट में 390 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि वनडे और टी20 में दोनों गेंदबाज इस सफलता को नहीं दोहरा सके। मुश्ताक ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘‘युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को देखो। दोनों ने सफेद गेंद से भारत को कई मैच जिताये हैं। लियोन, अश्विन और यासिर की गेंदों में शायद वनडे क्रिकेट के लायक विविधता ही नहीं थी।’’

युवराज के पिता का आरोप- धोनी और कोहली ने मेरे बेटे को दिया धोखा

इंग्लैंड समेत दुनिया भर में गेंदबाजों को कोचिंग दे चुके मुश्ताक का मानना है कि टेस्ट और सीमित ओवरों के स्पिनरों को अलग-अलग करना होगा। उन्होंने कहा,‘‘स्पिनरों के लिये सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट क्रिकेट है जहां उनकी प्रतिभा की असली परख होती है। यासिर शाह, नाथन लियोन, मोईन अली, अश्विन जैसे गेंदबाजों का टेस्ट क्रिकेट में योगदान अपार है।’’

उन्होंने कहा,‘‘इनमें से कुछ वनडे क्रिकेट में भी सफल रहे हैं लेकिन बदले हुए नियमों के साथ क्रिकेट अब काफी बदल गया है। ऐसे में रहस्यमयी स्पिनर और कलाई के स्पिनर अधिक प्रभावी हो गए हैं। इनमें आदिल रशीद, एडम जाम्पा, चहल, यादव और शादाब खान शामिल है।’’

मुश्ताक ने कहा,‘‘आजकल इतना क्रिकेट खेला जा रहा है कि अलग अलग प्रारूप के लिये अलग-अलग स्पिनर होने चाहिये। आप पांच छह स्पिनरों को चुनकर उन्हें अलग अलग प्रारूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे उनका करियर भी लंबा होगा।’’ उन्होंने कहा कि लियोन और अश्विन दोनों सकलैन मुश्ताक और मुथैया मुरलीधरन के दर्जे के गेंदबाज हैं लेकिन वनडे क्रिकेट के अनुकूल नहीं हैं।

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News