A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL के लिए BCCI का बड़ा फैसला, 2021 सीजन में नहीं होगा 'सॉफ्ट सिग्नल' का नियम

IPL के लिए BCCI का बड़ा फैसला, 2021 सीजन में नहीं होगा 'सॉफ्ट सिग्नल' का नियम

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में अंपायर का सॉफ्ट सिग्नल काफी विवादों में रहा था। हालांकि अब बीसीसीआई ने इसे आईपीएल से हटाने का फैसला किया है।

Virat Kohli with Umpire - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Virat Kohli with Umpire 

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमयर लीग ( आईपीएल ) के सीजन 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होना है। जिसको लेकर सभी फ्रेंचाईजी समेत भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) भी तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी बीच रिपोर्ट आ रही है कि बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला किया है। जिसमें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में विवादित सॉफ्ट सिग्नल नियम को आईपीएल के आगामी सीजन से हटाने का फैसला किया है। 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, बीसीसीआई ने इस बात पर सहमती जताई है कि अब थर्ड अंपायर पर मैदानी अंपायर द्वारा दिए गए सॉफ्ट सिग्नल निर्णय का कोई दबाव नहीं होगा। वो अपने अनुसार आजादी से निर्णय दे सकेंगे। जबकि मैदानी अंपायर बिना किसी सॉफ्ट सिग्नल के थर्ड अंपायर को मामला रिफेर करेंगे।

ये भी पढ़े - IPL 2021 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हरभजन सिंह

इस बारे में बीसीसीआई के एक सूत्र ने एनएनआई से कहा, "मैदानी अंपायर के द्वारा सॉफ्ट सिग्नल देने से कई बार थर्ड अंपायर के पास कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गई है। इसलिए हम ऐसा सोच रहे हैं कि हमें अंपायरिंग के पुराने तरीके को अपनाना चाहिए।"

बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये चौथे टी20 मैच में पहले सूर्य कुमार यादव और उसके बाद वाशिंग्टन सुंदर जो कि थर्ड अंपायर के द्वारा देखे जाने पर नॉट आउट लग रहे थे, मगर सॉफ्ट सिग्नल में आउट होने के कारण उन्हें क्रीज छोड़कर बाहर जाना पड़ा। ऐसे में गुस्साए कप्तान कोहली ने मैच के बाद सॉफ्ट सिग्नल पर कहा, "मुझे नहीं पता कि संदेहजनक स्थिति में सॉफ्ट सिग्नल के बजाय अंपायर 'मुझे नहीं पता' कॉल क्यों नहीं दे सकते हैं। ऐसे फैसले मैच के रुख को बदल सकते हैं, खासकर से इन बड़े मैचों में। आज हम इससे प्रभावित हुए और कल हमारी जगह कोई और टीम हो सकती है।"

ये भी पढ़े - IPL 2021: मुबंई इंडियंस ने 14वें सीजन के लिए लॉन्च की नई जर्सी, देखें VIDEO

जाहिर है कि कोहली का मानना था कि जब मैदानी अंपायर कन्फ्यूज है तो वो सॉफ्ट सिग्नल में आउट और नॉट आउट की जगह 'मुझे नहीं पता' भी तो बोल सकता है। अगर ऐसा नहीं है तो इस तरह का विकल्प लाना चाहिए। जिसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के आगामी 14वें सीजन में इस नियम को हटा दिया है। 

Latest Cricket News