A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs AUS : शेन वॉर्न ने माना, दूसरे वनडे में बुरी हार से ऑस्ट्रेलिया के मनोबल को लगेगा झटका

ENG vs AUS : शेन वॉर्न ने माना, दूसरे वनडे में बुरी हार से ऑस्ट्रेलिया के मनोबल को लगेगा झटका

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय दो विकेट पर 144 रन था और लग रहा था कि टीम आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन फिर उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। 

Shane Warne- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shane Warne

मैनचेस्टर| पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ कम स्कोर वाले दूसरे वनडे मैच में मिली 24 रन की हार से ऑस्ट्रेलिया के ‘मनोबल को बड़ा झटका’ लगेगा। इंग्लैंड की टीम रविवार को इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 231 रन ही बना सकी थी जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 207 रन पर सिमट गयी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय दो विकेट पर 144 रन था और लग रहा था कि टीम आसानी से मैच जीत जाएगी लेकिन फिर उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी।

वार्न ने वनडे सीरीज से पहले खेली गयी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले के प्रदर्शन को याद दिलाते हुए कहा, ‘‘ उस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला था ऐसे में आप उनसे नरमी बरत सकते थे। इसके कारण वे हालांकि सीरीज गंवा बैठे थे।’’

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : चौथी बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

ऑस्ट्रेलिया उस मैच में भी दो विकेट पर 124 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था लेकिन फिर लगातार विकेट गिरने से वह छह विकेट पर 148 रन ही बना सका और दो रन से मैच हार गया। इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, ‘‘ उसके बाद से टीम बहुत अच्छा कर रही थी लेकिन इस एकदिवसीय के नतीजे से उनके हौसले को चोट पहुंचेगी। वे ऐसे स्थिति से मैच जीतने के लिए गर्व करते रहे हैं।’’

ये भी पढ़े : IPL 2020 : इस बार RCB की टीम में क्या है ख़ास? एबी डी विलियर्स ने किया खुलासा

उन्होंने कहा, ‘‘ आम तौर पर यह टीम ऐसा नहीं करती है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, सिर्फ आरोन फिंच लय में लग रहे थे। अब सीरीज 1-1 से बराबर है। ऐसी पटकथा कौन लिखता है?’’

इंग्लैंड की टीम एक समय आठ विकेट पर 149 रन पर मुश्किल स्थिति में थी लेकिन टॉम कुरेन (37) और आदिल रशीद (नाबाद 35) ने नौवें विकेट के लिए 76 रन जोड़ कर टीम बेहतर स्थिति में पहुंचाया। वॉर्न ने गेंदबाजों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वे थोड़े गलत थे। वे विकेट हासिल करने की कोशिश में थोड़े लालची हो गये थे।’’ सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच बुधवार 16 सितंबर को खेला जाएगा। 

Latest Cricket News