A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : एलेन बॉर्डर ने माना, इस खिलाड़ी से पारी का आगाज कराने का जुआ ऑस्ट्रेलिया को पड़ा भारी

IND vs AUS : एलेन बॉर्डर ने माना, इस खिलाड़ी से पारी का आगाज कराने का जुआ ऑस्ट्रेलिया को पड़ा भारी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर का मानना है कि मैथ्यू वेड से पारी का आगाज कराने का जुआ भारी पड़ा क्योंकि मेजबान टीम भारत के खिलाफ पहले दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 191 रन पर सिमट गई।

IND vs AUS: Australia bothered to get opening innings from this player, Allan Border admit- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: Australia bothered to get opening innings from this player, Allan Border admit

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर का मानना है कि मैथ्यू वेड से पारी का आगाज कराने का जुआ भारी पड़ा क्योंकि मेजबान टीम भारत के खिलाफ पहले दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 191 रन पर सिमट गई। ग्रोइन की चोट के कारण स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और सिर में चोट लगने के कारण विल पुकोवस्की के बाहर होने के कारण मेजबान टीम ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका के लिए वेड को चुना।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : विराट कोहली के रन आउट पर बोला ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी, दूसरी इनिंग में वह होंगे शतक बनाने को बेताब

वेड ने खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स के साथ पारी का आगाज किया। दोनों क्रीज पर जूझते दिखे और आठ-आठ रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शिकार बने।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : 'कल कुछ भी हो सकता है', ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारत की दूसरी इनिंग को लेकर कही ये बात

वेड से पारी का आगाज कराए जाने के जुए के भारी पड़ने के बारे में पूछे जाने पर बॉर्डर ने फॉक्सस्पोर्ट.कॉम.एयू से कहा,‘‘हां, असल में यही हुआ। यह जुआ था क्योंकि आप एक खिलाड़ी (वेड) को टेस्ट मैच में उसके नियमित स्थान से हटा रहे थे।"

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह ने अपनी बल्लेबाजी से जीता सबका दिल, कोहली समेत टीम ने ऐसे किया स्वागत

उन्होंने कहा "हां, वह खेल के छोटे प्रारूप में पारी का आगाज करता है लेकिन जिस चीज का सामना उन्हें अभी करना पड़ा पड़ रहा है वह स्थिति इससे बिलकुल अलग होती है।’’

Latest Cricket News