Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह ने अपनी बल्लेबाजी से जीता सबका दिल, कोहली समेत टीम ने ऐसे किया स्वागत

बुमराह ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 11 गेंदों का सामना किया जिसपर उन्होंने एक भी रन नहीं बनाया। भारत के लिए अच्छी बात यह रही थी कि उन्होंने अंतिम ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को एक और विकेट नहीं दिया। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 18, 2020 20:39 IST
IND vs AUS: Jasprit Bumrah won the hearts of everyone with his batting, this is how the team includi- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: Jasprit Bumrah won the hearts of everyone with his batting, this is how the team including Kohli welcomed 

एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार डिफेंसिव टेकनीक से हर किसी का दिल जीत लिया है। दरअसल, टीम इंडिया जब दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने आई तो कुछ ही ओवर बाकी थे। पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा की जगह जसप्रीत बुमराह नाइट वॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने आए थे।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने बताया इस गेंदबाज को कम आंक कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने की बड़ी गलती

बुमराह ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 11 गेंदों का सामना किया जिसपर उन्होंने एक भी रन नहीं बनाया। भारत के लिए अच्छी बात यह रही थी कि उन्होंने अंतिम ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को एक और विकेट नहीं दिया। 

जब बुमराह दिन का खेल खत्म होने के बाद पवेलियन की ओर जा रहे थे तो विराट कोहली समेत पूरी टीम ने उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : अश्विन ने स्टीव स्मिथ के विकेट को बताया महत्वपूर्ण, अपनी गेंदबाजी के बारे में कही ये बात

बता दें, बुमराह को नाइट वॉचमैन के रूप में इसलिए भी भेजा गया था क्योंकि प्रैक्टिस मैच के दौरान उन्होंने अर्धशतकीय पारी भी खेली थी, भारत को भरोसा था कि बुमराह अपना विकेट आसानी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को नहीं देंगे।

आईसीसी ने इसकी तस्वीर अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।

ये भी पढ़ें - NZ vs PAK 1st T20I : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात, जीत में चमका ये युवा खिलाड़ी

बता दें, दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। क्रीज पर जसप्रीत बुमराह के साथ मयंक अग्रवाल डटे हुए हैं।

इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 191 रनों पर ढेर कर 53 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत की ओर से आर अश्वि ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं उमेश यादव को तीन और जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

भारत ने अपनी पहली पारी में कप्तान कोहली के 74 रन के दम पर 244 रन बनाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement