A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus : 1 ओवर के भीतर लाबुशेन और वेड का विकेट लेकर सिराज ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर, देखें Video

Ind vs Aus : 1 ओवर के भीतर लाबुशेन और वेड का विकेट लेकर सिराज ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर, देखें Video

ब्रिसबेन टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेल दिया।

Mohammad Siraj- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @KIRKETVIDEOSS Mohammad Siraj

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेल दिया। उन्होंने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को चलता करके मध्यक्रम को कमजोर कर दिया। सिराज ने जहां पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज मर्नस लाबुशेन को चलता किया तो उसके बाद मैथ्यू वेड को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह सिराज की घातक गेंदबाजी को फैन्स सोशल मीडिया पर सराह भी रहे हैं।

दरअसल, दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस और डेविड वॉर्नर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए और उन्होने घातक बाउंसर गेंद से हैरिस को चलता किया। जिसके बाद वाशिंग्टन सुंदर ने अगले ओवर में डेविड वॉर्नर को बोल्ड करके चलता कर दिया। इस तरह 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सिराज को गेंद थमाई। जिसमें 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहले उन्होंने मर्नस लाबुशेन को चलता करके ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी मध्यक्रम की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी।

उसके बाद सिराज ने इस ओवर की अंतिम गेंद पर मैथ्यू वेड को चलता किया जिस पर विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने लेग साइड की तरफ शानदार कैच पकड़ा। लाबुशेन 25 रन बनाकर चलते बने तो वेड शून्य पर सिराज का शिकार बन बैठे। 

आजादी के बाद डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने वॉशिंगटन सुंदर

इस तरह सिराज के एक ओवर में ही दो विकेट लेने पर सोशल मीडिया पर फैन्स ने कई शानदार मीम शेयर किए हैं। जिसमें वो सिराज की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। 

Ind vs Aus : 38 साल बाद शार्दुल और सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दोहराया ये ख़ास इतिहास

वहीं मैच की बात करें तो तीसरे दिन के अंत तक शार्दूल ठाकुर (67) और वॉशिंगटन सुंदर (62) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 123 रनों की शतकीय और बहुमूल्य साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 336 रन का स्कोर बनाया। आस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 54 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी थी। जिसके आगे का खेल जारी है। 

Latest Cricket News