A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : भारत की हार की भविष्यवाणी करने वालों को अश्विन ने कुछ इस अंदाज में किया ट्रोल

IND vs AUS : भारत की हार की भविष्यवाणी करने वालों को अश्विन ने कुछ इस अंदाज में किया ट्रोल

अश्विन ने एक अखबर की कतरन (कटिंग) को साझा किया जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानों रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क के साथ पूर्व दिग्गज मार्क वॉ, बैंड हैडिन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान का बयान था। 

IND vs AUS: Ravichandran Ashwin trolled those predicting India's defeat in this way- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: Ravichandran Ashwin trolled those predicting India's defeat in this way

ब्रिसबेन। एडीलेड की हार के बाद भारत का सूपड़ा साफ होने का कयास लगाने वाले पूर्व क्रिकेटरों को अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीतने के बाद सोशल मीडिया पर शानदार जवाब दिया। ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से शिकस्त देने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। 

अश्विन ने एक अखबर की कतरन (कटिंग) को साझा किया जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानों रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क के साथ पूर्व दिग्गज मार्क वॉ, बैंड हैडिन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान का बयान था। इन सभी पूर्व दिग्गजों ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रृखला में भारत की करारी हारी की भविष्यवाणी की थी। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : 'सिराज ने अब्बा का सपना पूरा कर दिया', टीम इंडिया की जीत के बाद बोले भाई इस्माइल

वॉन ने तो कहा था कि भारतीय टीम 0-4 से श्रृंखला हारेगी। उनके ट्वीट में बायीं तरफ इन बयानों वाली अखबार की कटिंग जबकि दायीं तरफ चैम्पियन टीम की तस्वीर थी। उन्होंने इसके साथ लिखा, ‘‘आपकी खुशी, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा। पिछले 4 हफ्तों में मिले सभी प्यार और समर्थन का शुक्रगुजार हूं।’’ 

नियमित कप्तान विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर लौटने के बाद टीम की अगुवाई करने वाले अजिंक्य रहाणे ने पूरे दल और ट्रॉफी के साथ फोटो साझा करते हुए कहा, ‘‘इस टीम का हिस्सा होना गर्व की बात है।’’ 

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद केविन पीटर्सन ने भारत को दी 'सतर्क' रहने की हिदायत, जानें क्या है माजरा

उपकप्तान रोहित शर्मा ने लिखा, ‘‘जज्बे से भरी टीम के लिए भावनाओं को व्यक्त करना मुश्किल हो रहा है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारे रास्ते में कितनी मुश्किलें आईं। सभी ने निडर होकर खेला और यह देखना शानदार था। यह हमेशा याद रहेगा।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत राजनेताओं ने कुछ इस अंदाज में दी भारत की जीत की बधाई

ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में मंगलवार को 91 रन की पारी खेल कर जीत की नींव रखने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कुछ तस्वीरों के साथ लिखा, ‘‘ टीम को खुश रखने का एकमात्र तरीका है, जीतते रहिये।’’ 

मैच में 89 रन नाबाद पारी खेल कर भारत को मैच और श्रृंखला जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत ने ट्वीट किया, ‘‘जब आपका मनोबल गिरा हो। आप अतिरिक्त प्रयास करते है। ऐसी श्रृंखला जिसे हम कभी नहीं भूल सकते। मुश्किल समय में हमने खुद पर भरोसा किया और इस श्रृंखला में जीत से यह साबित होता है कि आप कुछ भी हासिल कर सकते है।’’ 

पूरे टूर्नामेंट में पहाड़ की तरह क्रीज पर डटने वाले चेतेश्वर पुजारा ने लिखा, ‘‘भावनाओं और गर्व से भरा हुआ हूं। पूरी टीम ने जो जज्बा और कौशल दिखाया वह शानदार था। इस तरह के पल अनगिनत घंटों के अभ्यास और मेहनत को सार्थक करते है।’’ विकेटकीपर रिधिमान साहा ने लिखा, ‘आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। हां, हम ने कर दिखाया।’’

Latest Cricket News