A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : 'इंतजार खत्म हुआ' सिडनी टेस्ट से पहले नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे रोहित शर्मा, देखें वीडियो

IND vs AUS : 'इंतजार खत्म हुआ' सिडनी टेस्ट से पहले नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे रोहित शर्मा, देखें वीडियो

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से रोहित के अभ्यास का वीडियो ट्विटर पर जारी करते हुए लिखा,‘‘इंतजार खत्म हुआ, हिटमैन (रोहित) का खेल शुरु होने वाला है।’’ 

IND vs AUS: Rohit Sharma seen in batting practice in nets before Sydney Test, watch video- India TV Hindi Image Source : TWITTER GRAB/@BCCI IND vs AUS: Rohit Sharma seen in batting practice in nets before Sydney Test, watch video

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) के नेट पर अभ्यास किया। 

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से रोहित के अभ्यास का वीडियो ट्विटर पर जारी करते हुए लिखा,‘‘इंतजार खत्म हुआ, हिटमैन (रोहित) का खेल शुरु होने वाला है।’’ 

ये भी पढ़ें - इस टी-20 टूर्नामेंट के जरिए कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी करेंगे भुवेश्वर कुमार और सुरेश रैना

इस वीडियो में रोहित को थ्रो डाउन विशेषज्ञों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। इसमें रोहित रक्षात्मक बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों का पृथकवास पूरा करने के बाद रोहित बुधवार को टीम से जुड़े थे। 

उन्होंने गुरूवार को यहां पहली बार अभ्यास सत्र में भाग लेते हुए क्षेत्ररक्षण अभ्यास किया था। रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान चोटिल हो गये थे। उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। 

ये भी पढ़ें - बाबर आजम पीसीबी पुरस्कारों में सबसे उपयोगी क्रिकेटर बने

इस कारण वह इस दौरे पर सीमित ओवरों की श्रृंखला और इस दौरे पर पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाये थे। भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दूसरे मैच के समाप्त होने के बाद कहा था कि रोहित को तीसरे टेस्ट मैच के लिये टीम में शामिल करने से पहले उनकी फिटनेस पर गौर किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - कोविड ब्रेक में ग्रेट ब्रिटेन जाकर ट्रेनिंग करना मेरा सबसे अच्छा कदम - सिंधू

बीसीसीआई ने 11 दिसंबर को घोषणा की थी कि इस सलामी बल्लेबाज ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस परीक्षण पास कर लिया है जिससे उनका चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने का रास्ता साफ हुआ था।

Latest Cricket News