A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस करने के बाद जेम्स एंडरसन ने लगाई आईसीसी रैंकिंग में छलांग

पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस करने के बाद जेम्स एंडरसन ने लगाई आईसीसी रैंकिंग में छलांग

ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एंडरसन तीन पायदान की छलांग लगाकर टॉप-10 में पहुंच गए हैं और वह अब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से एक स्थान आगे 8वें स्थान पर हैं।

James Anderson leaps ICC rankings after breaking record performance against Pakistan- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES James Anderson leaps ICC rankings after breaking record performance against Pakistan

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला साउथहैंपटन में बारिश की बाधा के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। लेकिन इस मैच में धाकड़ परफॉर्मेंस करने वाले इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और जैक क्रॉल को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ। बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में एंडरसन ने 5 विकेट हॉल के साथ कुल 7 विकेट झटके थे और इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट भी पूरे किए थे, वहीं जैक क्रॉल ने पहली इनिंग में 267 रन की शानदार पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें - टेस्ट में एंडरसन के 600 विकेट लेने के बाद युवराज सिंह ने बुमराह को दिया कम इतने विकेट लेने का चैलेंज!

ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एंडरसन तीन पायदान की छलांग लगाकर टॉप-10 में पहुंच गए हैं और वह अब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से एक स्थान आगे 8वें स्थान पर हैं। वहीं उनके साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 845 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर ही बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें - भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर के मुताबिक चेतन चौहान में थी कप्तान बनने की काबिलियत

बात बल्लेबाजों की रैंकिंग की करें तो जैक क्रॉल 53 पायदान की लंबी छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 28वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। बता दें, जब यह सीरीज शुरू हुई थी तो क्रॉल 95वें रैंक पर थे, लेकिन इस सीरीज में 320 अंक की बदौलत वह इतनी बड़ी छलांग लगाने में कामयाब रहे हैं।

ये भी पढ़ें - टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले एंडरसन को कोहली ने करार दिया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक

वहीं इस मैच में जैक क्रॉल का साथ देने वाले जॉस बटलर को भी आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है। बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में 152 रन की पारी खेली थी, वहीं उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। बटलर 23 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें - धोनी और कोहली की कप्तानी में क्या है सबसे बड़ा अंतर, आगरकर ने किया खुलासा

वहीं बात पाकिस्तानी खिलाड़ियों की करें तो आखिरी टेस्ट मैच में अजहर अली ने 141 रन की शानदार पारी खेली थी जिसकी वजह से वह 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं रिजवान 72वें स्थान पर है।

Latest Cricket News