Image Source : GETTYन्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, ये है वजह
IANSPublished : Feb 11, 2021 09:01 pm ISTUpdated : Feb 11, 2021 09:01 pm IST
ढाका| बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के पितृत्व अवकाश के अनुरोध को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंजूर कर लिया और अब वह अगले महीने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं होंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शाकिब ने अपने तीसरे बच्चे के जन्म के लिए बीसीबी से पितृत्व अवकाश का अनुरोध किया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में नहीं शामिल करने का आग्रह किया था।
बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के चेयरमैन अकरम खान ने गुरुवार को बताया कि बोर्ड ने न्यूजीलैंड दौरे के दौरान शाकिब को पितृत्व अवकाश की मंजूरी दे दी है। शाकिब चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं।