A
Hindi News खेल क्रिकेट शेन वार्न ने की 'बैगी ग्रीन' को लेकर ऑस्ट्रेलियाई अंधभक्ति की आलोचना

शेन वार्न ने की 'बैगी ग्रीन' को लेकर ऑस्ट्रेलियाई अंधभक्ति की आलोचना

वार्न ने कहा कि उन्हें अपने देश की तरफ से खेलना पसंद है और यह मायने नहीं रखता कि उन्होंने बैगी ग्रीन पहनी है या कोई सामान्य टोपी। 

Shane Warne, Shane Warne baggy green, Baggy green, Australia cricket, Warne, Australia Test cap- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @SHANEWARNE Shane Warne

अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने जंगलों में लगी आग के पीड़ितों के लिये धन जुटाने में मशहूर ‘बैगी ग्रीन कैप’ का सहारा लिया था लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कैप के प्रति अंधभक्ति अच्छी नहीं लगती। वार्न ने कहा कि उन्हें अपने देश की तरफ से खेलना पसंद है और यह मायने नहीं रखता कि उन्होंने बैगी ग्रीन पहनी है या कोई सामान्य टोपी। 

उन्होंने मेलबर्न के एक रेडियो स्टेशन से कहा, ‘‘मेरा शुरू से मानना रहा है कि आपको यह साबित करने के लिये बैगी ग्रीन कैप पहनने की जरूरत नहीं है कि आप ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलना कितना पसंद करते हो।’’ 

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में बागवानी का लुत्फ उठा रहे पैट कमिंस, कोलकाता के लोगों के लिए कही ये बड़ी बात

वार्न ने कहा, ‘‘मुझे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिकेट खेलना पसंद है और इसके लिये मुझे इस कैप को पहनने की जरूरत नहीं है। मैंने केवल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिकेट खेलने का आनंद लिया है। ’’ 

इस लेग स्पिनर ने हाल में जंगलों की लगी आग के पीड़ितों के लिये अपनी बैगी ग्रीन को नीलाम किया था। वार्न ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अगर मैं सफेद सामान्य टोप पहनूं या अपनी बैग्री ग्रीन कैप दोनों का मतलब एक ही है कि मैं केवल ऑस्ट्रेलिया के लिये खेल रहा था। ’’ 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गजों ने अमेजॉन के एक वृत्तचित्र ‘द टेस्ट’ में बैगी ग्रीन कैप के महत्व को लेकर बात की थी। 

Latest Cricket News