A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं शोएब अख्तर, पीसीबी से हो रही है चर्चा

पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं शोएब अख्तर, पीसीबी से हो रही है चर्चा

अख्तर ने गुरूवार को यूट्यूब शो ‘क्रिकेट बाज’ पर कहा,‘‘मैं इससे इनकार नहीं करूंगा। हां, मेरी बोर्ड से कुछ चर्चा हुई थी और मैं पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी भूमिका निभाने में दिलचस्पी रखता हूं।

Shoaib Akhtar can become the chief selector of Pakistan cricket, is in discussion with PCB- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shoaib Akhtar can become the chief selector of Pakistan cricket, is in discussion with PCB

कराची। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने गुरूवार को पुष्टि की कि उनकी देश के क्रिकेट सेट-अप में शीर्ष पद के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ चर्चा चल रही है। यह पद मुख्य चयनकर्ता का है। पीसीबी की योजना है कि मुख्य कोच मिसबाह उल हक के कंधों से मुख्य चयनकर्ता पद का बोझ कम कर दिया जाये और अख्तर को इस भूमिका को देने पर विचार किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें - भारत दौरे पर इंग्लैंड टेस्ट टीम में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी, कोच सिल्वरवुड करेंगे बात

अख्तर ने गुरूवार को यूट्यूब शो ‘क्रिकेट बाज’ पर कहा,‘‘मैं इससे इनकार नहीं करूंगा। हां, मेरी बोर्ड से कुछ चर्चा हुई थी और मैं पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी भूमिका निभाने में दिलचस्पी रखता हूं। लेकिन अभी तक कुछ फैसला नहीं हुआ है।’’ 

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में डेन क्रिस्टियन के साथ हुआ था नस्लवाद, सीए कर रहा है जांच

अख्तर ने कहा,‘‘मैं बहुत ही आरामदायक जिंदगी जीता हूं। मैंने अपनी शर्तों पर क्रिकेट खेला लेकिन अब जीवन में ठहराव आ गया है। लेकिन मैं इस आराम को छोड़ने को तैयार हूं और पीसीबी के साथ काम करने को तैयार हूं। मैं दूसरों की सलाह से डरता नहीं हूं। अगर मौका मिलता है तो मैं समय दूंगा।’’ 

हालांकि अख्तर ने पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई चर्चा की जानकारी देने से इनकार कर दिया। 

Latest Cricket News