A
Hindi News खेल क्रिकेट पिंक बॉल टेस्ट मैच में स्मृति मंधाना ने शतक जड़कर रचा इतिहास, लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

पिंक बॉल टेस्ट मैच में स्मृति मंधाना ने शतक जड़कर रचा इतिहास, लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

मंधाना डे नाइट टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद से शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

Smriti Mandhana, BCCI, Indian Women's Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY Smriti Mandhana

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मंधाना डे नाइट टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद से शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मंधाना ने 170 गेंद में अपना शतक पूरा किया।

हालांकि वह 127 रनों की पारी खेलकर आउट गईं। अपनी पारी में उन्होंने 22 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : अपने 'वादे' के पक्के निकले धोनी, सीजन-14 के प्लेऑफ में पहुंचते ही आलोचकों को दिया ऐसा जवाब !

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय महिला क्रिकेटर के द्वारा लगाया गया यह सबसे तेज शतक भी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीनों फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भी मंधाना पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं।

मंधाना ने कंगारू महिला टीम के खिलाफ उनका टेस्ट मैच में 108 रनों की नाबाद पारी खेली है। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 102 रन बनाए हैं जबकि टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 66 रन की पारी खेली है।

यह भी पढ़ें- Video: धोनी ने दिलाई विश्व कप 2011 फाइनल की याद, SRH के खिलाफ विजयी छक्के के साथ प्लेऑफ में पहुंची CSK

मंधाना दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मंधाना ने 124 रनों के आंकड़े को पार करते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी।

मंधाना से पहले टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड मॉली हाइड के नाम था।

Latest Cricket News