A
Hindi News खेल क्रिकेट वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में धीमी ओवरगति के लिये श्रीलंका पर लगा जुर्माना

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में धीमी ओवरगति के लिये श्रीलंका पर लगा जुर्माना

श्रीलंका के ऑलराउंडर धनुष्का गुणतिलका को भी मैच में निकोलस पूरन के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई गई।

श्रीलंका के ऑलराउंडर धनुष्का गुणतिलका को भी मैच में निकोलस पूरन के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल- India TV Hindi Image Source : TWITTER/SLC श्रीलंका के ऑलराउंडर धनुष्का गुणतिलका को भी मैच में निकोलस पूरन के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई गई। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में धीमी ओवर गति के लिये श्रीलंका पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। श्रीलंका के ऑलराउंडर धनुष्का गुणतिलका को भी मैच में निकोलस पूरन के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई गई। 

आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने जुर्माना लगाया। श्रीलंका की टीम निर्धारित समय में दो ओवर पीछे रह गई थी। 

यह भी पढ़ें- On This Day : इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे मास्टर ब्लास्टर

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी की आचार संहिता के तहत खिलाड़ियों पर धीमी ओवर गति के लिये प्रति ओवर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा आईसीसी पुरूष विश्व कप सुपर लीग खेलने की शर्तों के तहत धीमी ओवर गति में हर ओवर पर एक अंक का दंड भी मिलता है । श्रीलंका पर दो अंकों का दंड लगाया गया है।’’ 

गुणतिलका को इसी मैच में आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। बयान में कहा गया ,‘‘ गुणतिलका को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच में आउट होने वाले बल्लेबाज को उकसाने वाली भाषा, हरकत या हाव भाव के प्रयोग से संबंधित है।’’ 

यह भी पढ़ें- माइकल होल्डिंग को मिला ब्रिटिश खेल पत्रकारिता ‘सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ’ का पुरस्कार

आईसीसी ने कहा ,‘‘ इसके साथ ही गुणतिलका के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया।’’ यह घटना वेस्टइंडीज की पारी के 35वें ओवर की है जब पूरन के आउट होने पर गुणतिलका ने अपशब्दों का प्रयोग किया।

Latest Cricket News