Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. माइकल होल्डिंग को मिला ब्रिटिश खेल पत्रकारिता ‘सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ’ का पुरस्कार

माइकल होल्डिंग को मिला ब्रिटिश खेल पत्रकारिता ‘सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ’ का पुरस्कार

होल्डिंग ने पिछले साल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दौरान नस्लवाद के खिलाफ मजबूत संदेश दिया था।

Edited by: Bhasha
Published : Mar 16, 2021 12:14 pm IST, Updated : Mar 16, 2021 12:14 pm IST
Cricket, Michael Holding, SJA British Sports Journalism Award 2020, Sport, Sports Journalism Award, - India TV Hindi
Image Source : GETTY Michael Holding

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर माइकल होल्डिंग को ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के समर्थन के लिये एसजेए ब्रिटिश खेल पत्रकारिता 2020 पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ चुना गया। होल्डिंग ने पिछले साल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दौरान नस्लवाद के खिलाफ मजबूत संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि अश्वेतों के योगदान को इतिहास से उन लोगों ने हटा दिया है जिन्होंने ऐसा इतिहास लिखा है। 

कोरोना महामारी के कारण पुरस्कार आनलाइन दिये गए। होल्डिंग ने ‘स्काइ स्पोटर्स ’ से कहा ,‘‘ यह मेरे जेहन में बरसों से था। लोग समझ नहीं सकते कि इससे गुजरना कैसा होता है और लोग आपको कमतर आंकते हैं तो कैसा लगता है।’’ 

यह भी पढ़ें- On This Day : इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे मास्टर ब्लास्टर

यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि 2020 सामाजिक और नस्लीय समानता लाने में अहम भूमिका निभायेगा, उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे ऐसा लगता है और मैं ऐसी उम्मीद करता हूं।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ इसे लेकर कितने विरोध प्रदर्शन हुए। मैने देखा कि स्वीडन की एक महिला फुटबॉल टीम ने घुटने के बल बैठकर इस आंदोलन का समर्थन किया। यह पूरी दुनिया में हो रहा है।’’ 

यह भी पढ़ें- Road Safety World Series : सेमीफाइनल की राह में वेस्टइंडीज के सामने है इंग्लैंड की चुनौती

अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों पिछले साल मई में अमेरिका में हत्या के बाद से ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन पूरी दुनिया में शुरू हुआ था। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement