A
Hindi News खेल क्रिकेट सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर हमला करने वाले 3 लोगों को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर हमला करने वाले 3 लोगों को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर हुए हमलें को पंजाब सरकार ने सुलझाने का दावा किया है। पंजाब सरका का कहना है कि इस मामले में लिप्त सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

<p>सुरेश रैना के...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर हमला करने वाले 3 लोगों को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर हुए हमलें को पंजाब सरकार ने सुलझाने का दावा किया है। पंजाब सरकार का कहना है कि इस मामले में लिप्त सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है। क्रिकेटर रैना के परिजनों पर पंजाब के पठानकोट जिले के थरियाल गांव में 19 और 20 सितंबर की रात को हमला किया गया था। इस हमले में उनके फूफा और उनके लड़के की कुछ दिनों बाद अस्पताल में मौत हो गयी थी।

हलांकि पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा, "आरोपी डाकू एक अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा थे। जबकि 11 अन्य सदस्य भी भाग रहे थे और उन्हें भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।" वहीं इस सफलता के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, "केस हल हुआ ( Case Solved )।"

गौरतलब है कि हमले के कुछ दिन बाद भारत लौटने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने पंजाब सरकार से अपनी बुआ के परिवार हमले की जांच की मांग की थी। रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह को टैग करते हुए लिखा, ‘‘आज तक हमें पता नहीं कि उस रात क्या हुआ था और किसने ऐसा किया था। मैं पंजाब पुलिस से इस मामले पर गौर करने का आग्रह करता हूं। हम कम से कम यह जानने के हकदार तो हैं कि उनके साथ यह जघन्य कृत्य किसने किया। इन अपराधियों को और अपराध करने के लिये बख्शा नहीं जाना चाहिए।’’

आकाश चोपड़ा के मुताबिक कोहली के बाद ये खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का अगला कप्तान

उन्होंने कहा था, ‘‘पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ वह भयावह है। मेरे फूफा की हत्या कर दी गयी, मेरी बुआ और दोनों भाईयों (बुआ के लड़कों) को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दुर्भाग्य से मेरा भाई भी कई दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद चल बसा। मेरी बुआ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।’’ 

बता दें कि सुरेश रैना UAE में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का हिस्सा नहीं है। रैना निजी कारणों की वजह से टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही भारत लौट आए थे। हाल ही में रैना ने धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

 

Latest Cricket News