A
Hindi News खेल क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : हिमाचल को 5 विकेट से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा तमिलनाडु

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : हिमाचल को 5 विकेट से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा तमिलनाडु

तमिलनाडु की टीम ने हिमाचल को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। यह पहला मौका है जब तमिलनाडु सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

Syed Mushtaq Ali Trophy, Tamil Nadu, semi-finals, Himachal, cricket, sports- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@BCCIDOMESTIC Tamil Nadu vs Himachal

सैयद मुश्ताक अली टी-20 का नॉकआउट स्टेज खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में क्वाटरफाइनल का दौर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में मंगलवार को मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले एक मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने हिमाचल को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। यह पहला मौका है जब तमिलनाडु सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

हिमाचल ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 135 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान ऋषी धवन ने नाबाद 35, अभिमन्यु राणा ने 28 और नितिन राणा ने 26 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG : अहमदाबाद में इंग्लैंड से कभी नहीं हारा है भारत, 2012 में हुआ था आखिरी मैच

तमिलनाडु की ओर से सोनू यादव ने तीन और संदीप वॉरियर ने दो जबकि साई किशोर और एम मोहम्मद ने एक-एक विकेट लिए।

तमिलनाडु ने हिमाचल से मिले 136 रनों के लक्ष्य को 17.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए बाबा अपराजित ने नाबाद 55, शाहरूख खान ने नाबाद 40 और हरि श्रीनाथ ने 17 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG : भारत को उसी की सरजमीं पर हराना काफी कठिन है - सिल्वरवुड

हिमाचल प्रदेश की ओर से वैभव अरोड़ा ने तीन तथा पंकज जयसवाल और मयंक डागर ने एक-एक विकेट लिया।

Latest Cricket News