A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC 2023 विश्वकप के लिए होने वाली वनडे सुपर लीग में छठे स्थान पर पहुंचा वेस्टइंडीज

ICC 2023 विश्वकप के लिए होने वाली वनडे सुपर लीग में छठे स्थान पर पहुंचा वेस्टइंडीज

ऑस्ट्रेलिया 40 अंकों के साथ पहले जबकि बांग्लादेश (30), इंग्लैंड (30), अफगानिस्तान (30) अंकों के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर है।

West Indies- India TV Hindi Image Source : GETTY West Indies

दुबई| श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे जीतने के कारण वेस्टइंडीज आईसीसी सुपर लीग में छठे स्थान पर पहुंच गया है। विंडीज के 20 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान बेहतर रन रेट के कारण पांचवें स्थान पर है। पाकिस्तान का रन रेट प्लस 0.741 और विंडीज का रन रेट माइनस 1.075 है।

ऑस्ट्रेलिया 40 अंकों के साथ पहले जबकि बांग्लादेश (30), इंग्लैंड (30), अफगानिस्तान (30) अंकों के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर है।

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच आठ विकेट और दूसरा मैच पांच विकेट से जीता था।

सुपर लीग से ही भारत में होने वाले 2023 आईसीसी विश्व कप में कौन सी टीम प्रवेश करेगी इसका फैसला होगा। शीर्ष की सात टीमें सीधे तौर पर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि नीचे की पांच टीमों को क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना होगा।

ये भी पढ़ें - युवराज सिंह ने जताई इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I में खेलने की इच्छा, दिया ये बयान

इस टूर्नामेंट में 13 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें से 12 सदस्य देश हैं जबकि 2017 में आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की विजेता होने के कारण नीदरलैंड 13वीं टीम के रुप में इसमें हिस्सा ले रही है।

Latest Cricket News