A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना के प्रभाव के बीच जिम्बाब्वे को बांग्लादेश की मेजबानी की मिली मंजूरी

कोरोना के प्रभाव के बीच जिम्बाब्वे को बांग्लादेश की मेजबानी की मिली मंजूरी

देश में कोविड-19 की स्थिति के कारण 14 जून को सभी खेल गतिविधियों को बंद करने के जिम्बाब्वे सरकार के निर्देश के बाद इस दौरे पर अनिश्चितता थी।

Zimbabwe, Bangladesh, cricket, Sports - India TV Hindi Image Source : TWITTER/ZIMBABWE CRICKET Zimbabwe cricket

जिम्बाब्वे स्पोटर्स एंड रिक्रिएशन कमिशन (एसआरसी) ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच इस साल जुलाई में बांग्लादेश की मेजबानी करने की मंजूरी दे दी है। बांग्लादेश को एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना है। 

देश में कोविड-19 की स्थिति के कारण 14 जून को सभी खेल गतिविधियों को बंद करने के जिम्बाब्वे सरकार के निर्देश के बाद इस दौरे पर अनिश्चितता थी।

यह भी पढ़ें- बीजे वॉटलिंग के शानदार करियर के अंत पर विराट कोहली ने इस तरह दी बधाई

कोरोना महामारी के बाद यह पुरुष टीम की दूसरी सीरीज होगी जिसकी मेजबानी जिम्बाब्वे करेगा। इससे पहले उसने अप्रैल में पाकिस्तान के साथ दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की मेजबानी की थी।

इस सीरीज की शुरूआत सात जुलाई से एकमात्र टेस्ट के साथ होगी जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जो वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी।

Latest Cricket News