A
Hindi News खेल क्रिकेट एरोन फिंच ने की जस्टिन लैंगर की तारीफ लेकिन उनके करार को बढ़ाने पर नहीं दी प्रतिक्रिया

एरोन फिंच ने की जस्टिन लैंगर की तारीफ लेकिन उनके करार को बढ़ाने पर नहीं दी प्रतिक्रिया

कुछ खिलाड़ियों ने लैंगर की कार्यशैली की कड़ी आलोचना भी की है लेकिन इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने मुख्य कोच के रूप में बने रहने की इच्छा व्यक्त की है।

Aaron Finch, Justin Langer, Sports, cricket - India TV Hindi Image Source : GETTY Justin Langer

Highlights

  • लैंगर के अनुबंध को आगे बढ़ाने पर बोर्ड पहले फिंच और पैट कमिंस के साथ चर्चा कर सकता है
  • कुछ खिलाड़ियों ने लैंगर की कार्यशैली की कड़ी आलोचना भी की है

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने टीम की हालिया सफलता में जस्टिन लैंगर के ‘अविश्वसनीय काम’ की तारीफ की लेकिन कोच के रूप में उनके करार को जारी रखने पर टिप्पणी करने से बचते रहे। लैंगर के अनुबंध को आगे बढ़ाने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोई भी फैसला लेने से पहले फिंच और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के साथ चर्चा कर सकता है। 

कुछ खिलाड़ियों ने लैंगर की कार्यशैली की कड़ी आलोचना भी की है लेकिन इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने मुख्य कोच के रूप में बने रहने की इच्छा व्यक्त की है। 

यह भी पढ़ें- LLC : पठान बंधुओं के शानदार खेल से इंडियन महाराजा ने एशियन लायन्स को विकेट से हराया

फिंच ने कहा, ‘‘ उन्होंने शानदार काम किया है। जब किसी को उम्मीद नहीं थी तब हमें विश्व चैम्पियन (टी20) बनाने में उन्होंने अच्छी भूमिका निभाई । एशेज में पूरी तरह से हमारा दबदबा रहा और हम 4-0 से जीते लेकिन यह नतीजा 5-0 होने के काफी करीब था।’’ 

उन्होंने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘ मैं इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्रक्रिया पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन उन्होंने पिछले कुछ महीने में शानदार काम किया है। ’’ 

यह भी पढ़ें- IND v SA: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, द्रविड़ को पछाड़ते हुए बनाया ये शानदार रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ‘‘ इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्या होगा , इस पर खिलाड़ी टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। लेकिन उनका करार खत्म होने की ओर है। इस बारे में चर्चा हो रही होगी। मुझे पता है कि मुझ से और कमिंस से संपर्क किया जा सकता है, लेकिन कुछ पता नहीं है।’’

Latest Cricket News