पाकिस्तान के खिलाफ एडम जम्पा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस मामले में स्टार्क को पीछे छोड़ बन गए नंबर 1
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर एडम जाम्पा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने इसके साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम टी20 सीरीज में खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच 29 जनवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया, जहां पाकिस्तान ने 22 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान इस वक्त 1-0 से आगे है। इस मैच में भले ही जीत पाकिस्तान को मिली है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने एक बड़ा कारनामा किया है। वह अब ऑस्ट्रेलिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
एडम जम्पा ने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा
एडम जाम्पा ने लहौर में खेले गए इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में 24 रन देकर पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने सैम अयूब, सलमान आगा, बाबर आजम और उस्मान खान का विकेट निकाला। इसी के साथ अब वो बतौर ऑस्ट्रेलियाई टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 12 मैचों में 16 विकेट लेकर ये कारनामा किया है और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा है।
पाकिस्तान के खिलाफ 15 T20I विकेट ले चुके हैं मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 टी20 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज डर्क नैनस और एंड्र्यू टाय का नाम है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 10-10 विकेट अपने नाम किए थे। अब इस सीरीज में जम्पा को दो और मैच में खेलने का मौका मिल सकता है, ऐसे में उनके विकेट की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है।
सैंटनर भी छूट गए पीछे
33 साल के एडम जम्पा ने टी20 इंटरनेशनल में 138 विकेट (109 मैचों ) हासिल कर चुके हैं। इसी के साथ अब वो T20I में आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडायर (95 मैचों में 137 विकेट) और न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज मिचेल सेंटनर (126 मैचों में 134 विकेट) को पछाड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आठवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम दर्ज है जिन्होंने 111 टी20 मैचों में 187 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup के स्क्वॉड में हुआ बड़ा बदलाव, 27 साल के खिलाड़ी को मिली टीम में एंट्री
विराट कोहली का 27.4 करोड़ फॉलोअर वाला इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ गायब? सोशल मीडिया पर मची खलबली