इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन को लेकर ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में संपन्न हो गया। इस बार ऑक्शन में सबसे ज्यादा धनवर्षा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर देखने को मिली, जिसमें एक नाम 23 के तेज गेंदबाज अशोक शर्मा का है जिनको गुजरात टाइटंस ने अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। अशोक को लेने के पीछे सबसे बड़ा कारण उनका घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना है, जिसमें इस बार की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह ऑल टाइम रिकॉर्ड भी तोड़ने में कामयाब रहे। अशोक इस टूर्नामेंट में राजस्थान की तरफ से खेल रहे थे, जिसमें उनकी टीम का सफर सुपर लीग स्टेज में खत्म हो गया।
अशोक SMAT के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अशोक शर्मा का गेंद से कहर देखने को मिला जिसमें वह अब इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अशोक शर्मा ने कुल 10 मैचों में खेलते हुए 37.1 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें वह 15.64 के औसत से 22 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। अशोक ने इस दौरान दो मुकाबले में चार-चार विकेट भी हासिल किए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में एक सीजन में अशोक से पहले सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बड़ौदा टीम के तेज गेंदबाज लुकमान मेरिवाला के नाम पर था जिन्होंने साल 2013-14 के सीजन में कुल 21 विकेट हासिल किए थे, जिसे अब अशोक ने ध्वस्त करने के साथ उसे अपने नाम कर लिया है।
आईपीएल ऑक्शन में अशोक को लेकर फ्रेंचाइजियों में दिखी दिलचस्पी
अशोक शर्मा ने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में रजिस्टर करवाया था, जिसमें उनको अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाने के लिए गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने भी दिलचस्पी दिखाई थी, जिसके बाद अंत में गुजरात 90 लाख रुपये की बोली लगाने के साथ बाजी मारने में कामयाब रही। अशोक शर्मा इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और केकेआर का भी हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। अशोक के अभी तक के करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 29.71 के औसत से 14 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं।
ये भी पढ़ें
IPL Auction से कुछ घंटे पहले इस खिलाड़ी ने जड़े थे 7 छक्के, पिछले सीजन रहा था अनसोल्ड, इस बार CSK ने खरीदा
IPL 2026 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों पर बरसा छप्पर फाड़ पैसा
Latest Cricket News