ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की एकतरफा जीत, पिंक बॉल टेस्ट में भी इंग्लैंड को धोया
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट मात दी। इसके साथ ही उन्होंने पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

ब्रिस्बेन में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी है। इसके साथ ही पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 241 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 65 रन का टारगेट रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में जड़ा अर्धशतक
चौथे दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और विल जैक्स की जोड़ी ने की थी। दोनों ने 134/6 से टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सातवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। विल जैक्स 92 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स की बात करें तो उन्होंने भी जुझारू पारी खेली और 152 गेंदों पर 50 रन बनाए। इनके बाद इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर बल्लेबाज जैसे गस एटकिंसन (3 रन), ब्रायडन कार्स (7 रन) और जोफ्रा आर्चर (5*) क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। कुल मिलाकर इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी रही शानदार
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में माइकल नेसर ने सबसे शानदार गेंदबाजी की और 16.2 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट और ब्रैंडन डॉकेट ने एक विकेट लिया। बता दें कि पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट अपने नाम किए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल किया 65 रन का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 65 रनों का लक्ष्य था। इस छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 65 रन बनाकर एक आसान जीत हासिल की। टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 22 गेंदों पर 22 रन और सलामी बल्लेबाज जेक वेदराल्ड ने 23 गेंदों पर बनााद 17 रन की पारी खेली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511 रन बनाकर 177 रन की बढ़त हासिल की थी।
यह भी पढ़ें:
'इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं', शादी की अटकलों पर स्मृति मंधाना ने लगाया विराम
भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच का बड़ा फैसला, अब इस टीम का थाम लिया हाथ