Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच का बड़ा फैसला, अब इस टीम का थाम लिया हाथ

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच का बड़ा फैसला, अब इस टीम का थाम लिया हाथ

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले नामीबिया की टीम ने गैरी कस्टर्न को अपना सलाहकार नियुक्त किया है। कस्टर्न की कोचिंग में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 07, 2025 01:02 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 01:02 pm IST
Gary Kirsten- India TV Hindi
Image Source : PTI गैरी कस्टर्न और महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब श्रीलंकाई टीम को हराकर अपने नाम किया था। तब टीम इंडिया के कोच गैरी कस्टर्न थे और उनकी कोचिंग में ही टीम ने 28 साल बाद इस बड़ी ट्रॉफी पर कब्जा किया था। अब वह नामीबिया की टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्हें नामीबिया की नेशनल पुरुष टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों में मुख्य कोच क्रेग विलियम्स के साथ काम करेंगे।

गैरी कस्टर्न ने कही ये बात

गैरी कर्स्टन ने कहा कि क्रिकेट नामीबिया के साथ काम करना वास्तव में सौभाग्य की बात है। उनका नया अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम इस बात का प्रमाण है कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं कि उनकी नेशनल टीमें विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट देशों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। नामीबिया की सीनियर टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और मैं अगले साल फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए उनकी तैयारी में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।

गैरी कस्टर्न के पास है कोचिंग का लंबा अनुभव

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ने 2004 में संन्यास लेने के बाद कोचिंग की शुरुआत की और 2007 में उन्हें भारत का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। उनके कार्यकाल में भारत ने 2011 का वनडे विश्व कप जीता था। बाद में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच और दुनिया भर की कई टी20 फ्रैंचाइजी लीग की टीमों के साथ काम किया। उन्होंने 2024 में पाकिस्तान की पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया।

अफ्रीकी टीम के लिए खेले 100 से ज्यादा टेस्ट मैच

गैरी कस्टर्न ने साउथ अफ्रीकी टीम के लिए साल 1993 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 101 टेस्ट मैचों में कुल 7289 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 21 शतक और 34 अर्धशतक निकले। वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 6798 रन बनाए। वनडे में उनके नाम पर 13 शतक दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने आखिरी मैच साल 2004 में खेला था।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

'मोटा हो जाऊंगा', जायसवाल ने दिया केक, तो रोहित ने तुरंत खाने से किया मना; VIDEO हो रहा वायरल

अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम खेलेगी T20I सीरीज, एक क्लिक में पूरा शेड्यूल; कहां होगा पहला मैच

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement