पहली वनडे सीरीज में ही कप्तान शुभमन गिल के माथे पर लगेगा कलंक! अभी तक कभी नहीं देखना पड़ा है ऐसा दिन
IND vs AUS: क्या इस बार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में ऐसा कुछ होने वाला है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। अगर हुआ तो शुभमन गिल की कप्तानी को आने वाले कई साल तक याद रखा जाएगा।

India vs Australia ODI Series: शुभमन गिल वनडे में डेब्यू कप्तानी में ही उस मुकाम पर जाकर खड़े हो गए हैं, जहां उनके माथे पर ऐसा कलंक लग सकता है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पहले दो मैच तो टीम इंडिया हार चुकी है और अगर तीसरा मैच भी गया तो इसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। अब इससे बचने के लिए कप्तान गिल और टीम मैनेजमेंट क्या फैसला करता है, ये देखना दिलचस्प होगा।
ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की वनडे सीरीज में कभी नहीं हुआ टीम इंडिया का सूपड़ा साफ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1980 में खेला गया था, तब ये मल्टीनेशन टूर्नामेंट था। लेकिन दोनों टीमों के बीच आपसी सीरीज पहली बार साल 1984 में खेली गई। तब पांच मैचों की सीरीज का आयोजन किया गया था, जिसके तीन मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिए थे और दो मैच बारिश के कारण नहीं हो पाए थे। यानी ये पांच मैचों की सीरीज थी, जिसके तीन मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे। इसके बाद से लेकर अब तक लगातार दोनों देश आपस में सीरीज खेल रहे हैं, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का पूरी तरह से सफाया किया हो।
कम से कम एक मैच जरूर जीत जाती है सीरीज हारने वाली टीम
साल 2019 से लेकर अब तक दोनों देश करीब करीब हर साल तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं। सीरीज जीत किसी ने हो, लेकिन कम से कम एक मैच तो दूसरी टीम ने जीता ही है। क्या इस बार भी तीसरा मैच जीतकर टीम इंडिया इस अनहोनी को टाल पाएगी, ये देखना काफी दिलचस्प होगा। क्या शुभमन गिल एंड कंपनी के पास ऐसा कोई प्लान है, जिससे जीत के रथ पर सवाल ऑस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी मैच में रोका जा सके। भारतीय टीम इस वक्त युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को लेकर मैदान में उतर रही है। शुभमन गिल टेस्ट के बाद अब वनडे में भी टीम की कमान संभाल रहे हैं, लेकिन वे उस तरह नजर नहीं आ रहे हैं, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।
तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान पहला मैच हारे हैं कप्तान गिल
शुभमन गिल की खास बात ये है कि अपने पहले मैच में कप्तानी करते हुए वे तीनों फॉर्मेट के मैच हारे हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनकी कप्तानी का डेब्यू जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ था। उसमें एक कमजोर मानी जाने वाली टीम ने हरा दिया था। इसके बाद जब टेस्ट में गिल को कप्तानी मिली तो इंग्लैंड ने मात दी और अब वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिट गए। इतना ही नहीं, वनडे में तो वे बैक टू बैक दो मैच हार गए। अब गिल हार की हैट्रिक लगाते हैं या फिर इससे बच जाते हैं, इसका खुलासा 25 अक्टूबर की शाम को ही होगा, जब मैच खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
शाहिद अफरीदी का बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा ध्वस्त! रोहित शर्मा को करना है केवल इतना सा काम
अपनी जिद पर अड़े हैं शुभमन गिल, नहीं सुधरे तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में होगा सूपड़ा साफ?