A
Hindi News खेल क्रिकेट मैच के बीच चोटिल हुआ स्टार ऑलराउंडर, उंगली से बहने लगा खून, T20 वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार!

मैच के बीच चोटिल हुआ स्टार ऑलराउंडर, उंगली से बहने लगा खून, T20 वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार!

IND vs NZ: भारतीय स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं। ये चोट इतनी जोरदार थी कि भारतीय खिलाड़ी को मैदान के बाहर ले जाया गया। अक्षर की चोट ने अब टीम इंडिया को टेंशन में डाल दिया है।

axar patel- India TV Hindi Image Source : IND VS NZ अक्षर पटेल

IND vs NZ: नागपुर में पहले T20I मैच के दौरान टीम इंडिया को उस वक्त तगड़ा झटका लग गया, जब न्यूजीलैंड की पारी के दौरान गेंदबाजी कर रहा भारतीय स्टार ऑलराउंडर चोटिल हो गया। ये स्टार ऑलराउंडर और कोई नहीं अक्षर पटेल हैं, जिनकी चोट ने टीम इंडिया को टेंशन में डाल दिया है। दरअसल, अक्षर पटेल को ये चोट 16वें ओवर में गेंदबाजी के दौरान लगी। इस ओवर में गेंदबाजी करने आए अक्षर पटेल ने अपनी पहली 2 गेंदों पर सिर्फ 3 रन दिए। इसके बाद अगली गेंद पर डेरिल मिचेल ने लेग स्टंप के बाहर हटकर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से खेला। इस गेंद को रोकने की कोशिश में अक्षर ने अपना बायां हाथ बढ़ाया लेकिन गेंद उंगली से लगकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में बाउंड्री के पार चली गई। इसके बाद कैमरे में अक्षर पटेल कराहते नजर आए, जिससे लगा कि गेंद बहुत जोर से लगी है।

मैदान के बाहर गए अक्षर पटेल

अक्षर को काफी जोर से गेंद लगी। इसके तुरंत बाद ही फीजियो मैदान पर आए । इस दौरान देखा गया कि अक्षर की उंगली से काफी खून निकल रहा है। ऐसे में उन्हें मैदान से बाहर ले जाया जा गया। इसके बाद सूर्यकुमार ने अभिषेक शर्मा को गेंद थमाई, तब जाकर 16वां ओवर पूरा हो पाया।

T20 वर्ल्ड कप से पहले लगा बड़ा झटका

अक्षर पटेल के चोटिल होने से टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को तगड़ा झटका लगा है। T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का पहले ही ऐलान हो चुका है, जिसमें अक्षर पटेल का नाम भी शामिल है। अब देखना होगा कि अक्षर पटेल की चोट कितनी गंभीर है और वह कब तक फिट होकर मैदान पर वापसी कर पाते हैं। बता दें, T20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब तीन हफ्ते से भी कम का वक्त बचा है। 7 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा।

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह।

यह भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आया अब बांग्लादेश कप्तान का बयान, सवाल से घबराए; कहा - इस वक्त पूरा देश ही असमंजस में है

पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, साल 1999 में हुआ था डेब्यू

Latest Cricket News