हांगकांग के बल्लेबाज ने मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा, अब केवल एक ही खिलाड़ी रह गया आगे
बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में 12 बॉल पर 14 रन बनाने के साथ ही हांगकांग के बाबर हयात ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे कर दिया है।

एशिया कप 2025 में अब तक एक ही टीम ऐसी है, जिसने अभी से ही अपने दो मैच खेले हैं। हालांकि कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जिन्होंने अभी तक अपना आगाज भी नहीं किया है। हांगकांग ने पहले अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला और इसके बाद अब बांग्लादेश से उसकी टक्कर है। इस बीच हांगकांग के बल्लेबाज बाबर हयात ने एक नए कीर्तिमान की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व टी20 कप्तान मोहम्मद रिजवान को पीछे कर दिया है। अब केवल विराट कोहली ही उनसे आगे रह गए हैं।
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली
इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट पर खेला जा रहा है। इससे दो बार और ऐसा हुआ है, जब एशिया कप टी20 पर हुआ है। ये तीसरा मौका है। इस दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। जो इस बार एशिया कप नहीं खेल रहे हैं। विराट कोहली ने टी20 एशिया कप में 429 रन बनाए हैं। मजे की बात ये है कि बाकी किसी बल्लेबाज ने 400 तो छोड़ दीजिए, 300 रन भी इस टूर्नामेंट में नहीं बना पाए हैं। अब से पहले तक दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान थे, जो अब तीसरे नंबर पर चले गए हैं।
रिजवान से आगे निकल गए बाबर हयात
मोहम्मद रिजवान ने टी20 एशिया कप में 281 रन बनाने का काम किया है। लेकिन अब हांगकांग के बाबर हयात उनसे आगे निकल गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार के मैच से पहले बाबर हयात ने 274 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ बाबर ने 12 बॉल पर 14 रन की एक छोटी सी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक छक्का भी लगाया। यानी अब उनके रनों की कुल संख्या बढ़कर 288 हो गई है। यानी उनका दूसरे नंबर पर कब्जा हो गया है। हालांकि विराट कोहली को पीछे करने के लिए उन्हें इस सीजन कम से कम एक काफी बड़ी पारी खेलनी होगी, तभी वे पहले नंबर पर पहुंच पाएंगे।
अभी एक मैच और खेलेंगे बाबर हयात
इस बीच बाबर के लिए अच्छी बात ये है कि ना तो विराट कोहली इस बार खेल रहे हैं और ना ही मोहम्मद रिजवान खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली ने तो अब से करीब एक साल पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, वहीं मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है। यानी इन दोनों के रनों की संख्या में कोई भी इजाफा नहीं होगा, लेकिन बाबर हयात अभी अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं। अगर टीम सुपर 4 में नहीं पहुंची तो भी उन्हें इस सीजन कम से कम एक मैच तो खेलने को मिलेगा ही, इसमें वे कितने और रन बनाते हैं, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें
IND vs PAK: मुकाबले से पहले ही फूलने लगी पाकिस्तान की सांसें, इंटरनेशनल बेइज्जती की कर ले तैयारी
सोनी के अलावा यहां भी देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला लाइव, बस करना होगा इतना सा काम