अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने किया स्क्वाड का ऐलान, भारतीय टीम से भी होगा मुकाबला
U19 World Cup 2026: जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में 15 जनवरी से खेले जाने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश की टीम आगामी मेगा इवेंट में भारत के साथ ग्रुप-ए का हिस्सा हैं।

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 15 जनवरी से होगी जिसमें इस बार टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको 4-4 के अलग ग्रुप में बांटा गया है। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी अजाइजुल हकीम को सौंपी है, जो पिछले 2 सालों से टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं और उन्होंने बल्ले से जिम्मेदारी भी निभाई है। बांग्लादेश अंडर-19 टीम को टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में जगह मिली है, जिसमें वह भारत, यूएसए और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।
हकीम को कप्तानी तो वहीं जावेद अबरार को मिली उपकप्तानी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जहां अजाइजुल हकीम को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है तो वहीं जावेद अबरार को उपकप्तान बनाया है, जिसमें यही दो बल्लेबाज हैं जो पिछले 2 सालों में यूथ वनडे मैचों में मिलकर 1000 से अधिक रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी टीम के लिए पिछले 2 सालों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीन गेंदबाजों को जगह मिली है, जिसमें तेज गेंदबाज इकबाल हुसैन, अल फहाद और बांए हाथ के स्पिनर समुइन बशीर का नाम शामिल है। फहाद बांग्लादेश की अंडर-19 टीम में वापसी कर रहे हैं, जिसमें इससे पहले वह दिसंबर महीने में हुए एशिया कप में स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। बांग्लादेश की टीम हाकिम और रिजान पर काफी निर्भर रहने वाली है जिसमें उन्हें बल्ले और गेंद दोनों से बेहतर प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी रहने वाली है।
भारतीय टीम से होगा 17 जनवरी को मुकाबला
अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को जिस ग्रुप में जगह मिली है उसमें उनके लिए सुपर सिक्स स्टेज में अपनी जगह बनाना आसान काम नहीं होगा। बांग्लादेश की टीम ग्रुप-ए में शामिल है, जिसमें उसका पहला मुकाबला 15 जनवरी को यूएसए की टीम के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 17 जनवरी को बांग्लादेश अंडर-19 टीम को भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में अपना दूसरा मैच खेलना है। वहीं आखिरी मैच न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 24 जनवरी को खेलेगी। चारों ग्रुप से 3-3 टीमें सुपर सिक्स के लिए अपनी जगह को पक्की करेंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टीमों का फैसला होगा।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम का स्क्वाड
अजीज़ुल हकीम (कप्तान), जवाद अबरार, समियुन बसीर, शेख पावेज, रिजान होसन, शहरिया अल अमीन, शादीन इस्लाम, एमडी अब्दुल्ला, फरीद हसन, कलाम सिद्दीकी, रिफत बेग, साद इस्लाम, अल फहद, शहरयार अहमद, इकबाल हुसैन।
ये भी पढ़ें
MI के पास साल की शुरुआत में ही खिताब जीतने का मौका, इस टी20 लीग के फाइनल में बनाई जगह
T20 World Cup 2026 के लिए इस टीम का हुआ ऐलान, स्टार ऑलराउंडर को अचानक मिल गई कप्तानी