टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिम्बाब्वे की टीम ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया। आगामी टूर्नामेंट के लिए जिम्बाब्वे की कमान सिकंदर रजा को मिली है। पिछले एडिशन में यह टीम क्वालीफिकेशन से चूक गई थी। पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे ने सिकंदर की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया था और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपनी जगह पक्की कर ली थी।
ब्रायन बेनेट के ऊपर होगी रन बनाने की जिम्मेदारी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिम्बाब्वे की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मैच का रुख बदल सकते हैं। इनमें ब्रायन बेनेट, ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड नगारवा के नाम शामिल रहे हैं। बेनेट टीम के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी हैं और आगामी टूर्नामेंट के लिए उनकी फॉर्म बहुत ही ज्यादा अहम होगी। इसके अलावा मुजरबानी और नगारवा तेज गेंदबाजी से आक्रमण में जान डालते हैं। टीम के पास ग्रीम क्रेमर भी मौजूद हैं।
सिकंदर रजा और ब्रेंडन टेलर पर दारोमदार
जिम्बाब्वे की टीम में ब्रेंडन टेलर भी शामिल हैं। उनके पास अपार अनुभव है और वह पहले भी अपने दम पर जिम्बाब्वे की टीम को कई मैचों में जीत दिला चुके हैं। उनकी T20I टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अभी तक टीम के लिए 58 T20I मैचों में कुल 1185 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा जिम्बाब्वे की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कैसा प्रदर्शन करती है। यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि सिकंदर रजा कैसा खेल दिखाते हैं।
ग्रुप-बी में है जिम्बाब्वे की टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिम्बाब्वे को ग्रुप-बी में जगह मिली है। इस ग्रुप में उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड और ओमान की टीमों को रखा गया है। जिम्बाब्वे की टीम खिताब जीतना तो दूर, आज तक इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंची है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिम्बाब्वे की टीम
सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ग्रीम क्रेमर, ब्रैडली इवांस, क्लाइव मैडेंडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर।
यह भी पढ़ें:
AUS vs ENG: कब और कहां खेला जाएगा एशेज सीरीज का आखिरी मैच, भारत में कैसे देख पाएंगे LIVE
टी20 वर्ल्ड कप के लिए धाकड़ टीम का ऐलान, साल 2024 में खिताब जीतने से गई थी चूक