Australia vs England Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जहां शुरुआती तीनों मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज जीतने में सफल रही है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने चौथा मुकाबला चार विकेट से अपने नाम किया था। अब इंग्लैंड की टीम पांचवां मुकाबला जीतकर सीरीज का सुखद अंत करना चाहेगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा लाइव प्रसारण
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से होगा। वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा। भारत में एशेज सीरीज के पांचवें मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग क्रिकेट फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे। इसके लिए उन्हें अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर वह आराम से इस मुकाबले का आन्नद ले सकते हैं।
इंग्लैंड की टीम पहले ही गंवा चुकी है सीरीज
इंग्लैंड क्रिकेट टीम भले ही सीरीज हार गई हो, लेकिन उसके पास सीरीज का अंत जीत के साथ करने का मौका होगा। इंग्लैंड के लिए कई प्लेयर्स ने टुकड़ों में तो अच्छा किया है, लेकिन टीम एकजुट होकर अच्छा नहीं कर पाई है। इसी वजह से उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। अब इंग्लैंड ने पांचवें मैच के लिए भी अपनी प्लेइंग-12 का भी ऐलान कर दिया है।
जोश टंग ने दिलाई थी जीत
एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लिश टीम के लिए जोश टंग सबसे बड़े हीरो साबित हुए थे और उन्होंने कुल 7 विकेट लेकर टीम को मैच जिताया था। उन्हें अच्छे खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। टंग की वजह से ही इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर साल 2011 के बाद अपना पहला टेस्ट मुकाबला जीता पाई थी।
सिडनी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-12
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, मैथ्यू पोट्स, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग।
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेब्स्टर।
यह भी पढ़ें:
टी20 वर्ल्ड कप के लिए धाकड़ टीम का ऐलान, साल 2024 में खिताब जीतने से गई थी चूक
इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस बरकरार, BCCI के हाथ में आखिरी फैसला