भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम हिस्सा लेगी या नहीं इसका फैसला 22 जनवरी को हो जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने मुकाबलों को श्रीलंका में शिफ्ट कराने के लिए आईसीसी को लेटर लिखा था, जिसके बाद उनके इस मुद्दे की पूरी समीक्षा की गई और आईसीसी ने 21 जनवरी को अपना फैसला सुना दिया। आईसीसी ने इसको लेकर सभी बोर्ड के साथ मीटिंग की जिसमें 14-2 के मत से बांग्लादेश के मैचों को शिफ्ट नहीं करने का फैसला लिया गया। अब आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को उनका अंतिम फैसला लेने के लिए एक दिन का समय दिया है। इसी बीच बीसीबी ने खेल सलाहाकार आसिफ नजरूल के साथ बांग्लादेशी खिलाड़ियों की एक आपात बैठक भी बुलाई है।
खिलाड़ियों की राय जानना चाहती है बांग्लादेश सरकार
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश की तरफ से उठाए गए अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के मुद्दे पर अब वह बुरी तरह फंसती नजर आ रही है। इसी बीच क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश खिलाड़ियों के साथ बांग्लादेश सरकार के खेल आसिफ नजरूल 22 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे मीटिंग करेंगे। इसमें सभी खिलाड़ियों से वर्ल्ड कप के मैच भारत में खेलने को लेकर उनका पक्ष भी जाना जाएगा। इस मीटिंग के बाद ही बांग्लादेश क्रिकेट अपना अंतिम फैसला आईसीसी को भेजेगा कि उसे टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है या नहीं। बता दें कि इस पूरे मुद्दे के दौरान बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों के भी कुछ बयान पहले आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने मेगा इवेंट में हिस्सा लेने को लेकर अपनी दिलचस्पी को जाहिर किया था।
स्कॉटलैंड का मिल सकता है मौका
बांग्लादेश की टीम यदि टी20 वर्ल्ड कप से हटने का फैसला लेती है, तो इस स्थिति में आईसीसी 20वीं टीम के तौर पर स्कॉटलैंड को शामिल कर सकती है, जिसपर अंतिम फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का पक्ष सामने आने के बाद लिया जाएगा। वहीं यदि बांग्लादेश ने मेगा इवेंट से हटने का फैसला लेती है तो उसे आईसीसी की तरफ से बड़े जुर्माने का भी सामना करना पड़ेगा। बता दें कि बांग्लादेश ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वहीं उन्हें मेगा इवेंट के लिए ग्रुप-सी में जगह मिली है, जिसमें उनका पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज से होना है।
ये भी पढ़ें
मैच के बीच चोटिल हुआ स्टार ऑलराउंडर, उंगली से बहने लगा खून, T20 वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार!
बांग्लादेश की निकल गई सारी अकड़, अब ICC से लगा रहा चमत्कार की आस, बोर्ड की ओर से आया बड़ा बयान
Latest Cricket News