A
Hindi News खेल क्रिकेट BCCI ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के वेन्यू को टूर्नामेंट के बीच लिया बदलने का फैसला, अब यहां खेला जाएगा फाइनल मैच

BCCI ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के वेन्यू को टूर्नामेंट के बीच लिया बदलने का फैसला, अब यहां खेला जाएगा फाइनल मैच

बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जारी मौजूदा सीजन के बीच सुपर लीग स्टेज और फाइनल मुकाबले के वेन्यू को बदलने का फैसला लिया है।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26- India TV Hindi Image Source : PTI सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26

भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसके बाद 12 दिसंबर से सुपर लीग स्टेज की शुरुआत होगी तो वहीं 18 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के सुपर लीग स्टेज और फाइनल मुकाबले के वेन्यू को बदलने का फैसला लिया है, जिसके पीछे का बड़ा कारण लॉजिस्टिक है।

इंदौर की जगह अब पुणे में खेले जाएंगे मुकाबले

बीसीसीआई की तरफ से जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को जारी किया गया था तो उसमें लखनऊ, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद में ग्रुप स्टेज के मुकाबलों को कराने का फैसला लिया गया था, जबकि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सुपर लीग स्टेज और फाइनल मुकाबले का आयोजन किया था। अब बीसीसीआई ने इंदौर की जगह पर पुणे में सुपर लीग स्टेज और फाइनल मुकाबले को कराने का फैसला लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने वेन्यू बदलने जाने को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि ये बात सही है कि हमने सुपर लीग और फाइनल मुकाबले के वेन्यू को इंदौर से पुणे में कराने का फैसला लिया है। यह कदम मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ की तरफ से किए गए अनुरोध के बाद उठाया गया है जिसमें उन्होंने उस समय होटल में कमरों की कमी को एक बड़ा कारण बताया। इसके अलावा वहां पर 13 से 16 दिसंबर तक डॉक्टरों का एक इवेंट भी होना है।

पुणे के इन दो स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में हर ग्रुप से टॉप-2 पर रहने वाली टीमों को सुपर लीग स्टेज में जगह मिलेगी, जिनके बीच 12 दिसंबर से मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं फाइनल मैच 18 दिसंबर को होगा। पुणे में गहुंजे स्टेडियम और डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में ये सभी मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें हार्दिक पांड्या से लेकर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है।

ये भी पढ़ें

IND vs SA: तीसरे वनडे में क्या टॉस की रहेगी अहम भूमिका? विशाखापट्टनम में जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, इनिंग ब्रेक के बाद पिच मुकाबला रद्द होने की बनी बड़ी वजह

Latest Cricket News