भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच को जहां टीम इंडिया ने 17 रनों से अपने नाम किया था। वहीं अफ्रीकी टीम ने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करने के साथ उसे 4 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अब सभी की नजरें इस वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले पर टिक गई हैं, जिसमें ट्रॉफी को कौन सी टीम अपने नाम करेगी उसका फैसला होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा, जहां कि पिच को लेकर भी सभी की नजरें हैं, जिसको लेकर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि यहां पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है।
ओस के चलते टॉस की भूमिका फिर से रहेगी अहम
इस वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में दूसरी पारी के दौरान ओस के चलते गेंदबाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। दूसरे वनडे मैच में जब टीम इंडिया 358 रनों के स्कोर का बचाव करने में सफल नहीं रही तो उसमें टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने हार का एक बड़ा कारण ओस को भी बताया था। अब विशाखापट्टनम के मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में भी गेंदबाजों को दूसरी पारी के दौरान कुछ इसी परेशान का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है, जिसमें इसे जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाएगी।
विशाखापट्टनम के डॉ. वाई एस राजशेखरा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने 6 मैचों को अपने नाम किया है तो वहीं तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही है, जबकि एक मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ है। यहां पर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 250 से 255 के बीच का देखने को मिलता है।
टीम इंडिया का अब तक दिखा शानदार रिकॉर्ड
भारतीय टीम का विशाखापट्टनम के मैदान पर वनडे में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें टीम इंडिया ने यहां पर कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह 7 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं, जबकि सिर्फ 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मैच टाई पर खत्म हुआ था। भारतीय टीम ने यहां पर पिछली बार साल 2023 में वनडे मैच खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था जिसमें उन्हें 10 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
IND vs SA: तीसरे ODI के लिए इन प्लेयर्स पर लटकी तलवार, कैसी होगी भारतीय टीम की Playing 11
शतकों की हैट्रिक लगाते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे इकलौते भारतीय