Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: तीसरे ODI के लिए इन प्लेयर्स पर लटकी तलवार, कैसी होगी भारतीय टीम की Playing 11

IND vs SA: तीसरे ODI के लिए इन प्लेयर्स पर लटकी तलवार, कैसी होगी भारतीय टीम की Playing 11

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। अब दोनों टीमों में से जो भी मैच जीतेगा। वह टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 05, 2025 02:19 pm IST, Updated : Dec 05, 2025 02:19 pm IST
prasidh krishna- India TV Hindi
Image Source : AP प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर

India vs South Africa 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 6 दिसंबर विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला जाएगा, जहां सीरीज का फैसला होगा। भारतीय टीम ने पहला वनडे 17 रनों से जीता था। इसके बाद दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने वापसी की और मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। इसके बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई। आइए जानते हैं, तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है एक और मौका

रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में अर्धशतक लगाया था और 57 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उनके  ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए और प्रभावित करने में विफल साबित हुए हैं। कप्तान केएल राहुल और टीम मैनेजमेंट उन पर एक और भरोसा जता सकते हैं। वह रोहित के तीसरे वनडे में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली उतर सकते हैं। उन्होंने पिछले दो वनडे मैचों में लगातार दो शतक जड़े हैं।

केएल राहुल निभा सकते हैं विकेटकीपर की जिम्मेदारी

चौथे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ को चांस मिल सकता है। गायकवाड़ ने दूसरे वनडे मैच में धमाकेदार सेंचुरी ठोकी थी और 105 रनों की पारी खेली थी। उनकी वजह से ही भारतीय क्रिकेट टीम 358 रनों के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही थी। पांचवें नंबर पर कप्तान केएल राहुल उतर सकते हैं और वह ही विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को एक और चांस दिया जा सकता है।

प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर की जगह को खतरा

प्रसिद्ध कृष्णा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों वनडे मुकाबलों में अच्छा नहीं कर पाए हैं। दोनों मैचों में वह सिर्फ तीन विकेट हासिल कर पाए हैं। वहीं वॉशिंगटन सुंदर भी दमदार खेल दिखाने में सफल नहीं हो पाए हैं। तीसरे वनडे के लिए इन दोनों प्लेयर्स की जगह पर तलवार लटकी हुई दिखाई दे रही है। सुंदर की जगह ध्रुव जुरेल को चांस मिल सकता है। वहीं प्रसिद्ध की जगह नितीश रेड्डी को शामिल किया जा सकता है। तेज गेंदबाजी आक्रमण में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है। वहीं कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।

तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित Playing 11:

केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement