विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। वह लगातार दो वनडे मैच में दो शतक लगा चुके हैं। अब उनके पास सीरीज में लगातार तीन शतक ठोकने का सुनहरा मौका है। जिस तरह की लय में वह चल रहे हैं उससे यह बिल्कुल मुश्किल नहीं लग रहा है।
पहले दो वनडे मैचों में विराट कोहली ने लगाए थे 2 शतक
विराट कोहली ने पहले वनडे मैच में धमाकेदार 135 रनों की पारी खेली थी, तब उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए थे। उनकी वजह से ही भारतीय टीम 17 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे वनडे में भी में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और 102 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और दो छक्के लगाए।
कोहली के पास ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने का चांस
अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला जाएगा। अगर इस मैच में विराट कोहली हैट्रिक लगा देते हैं, तो वह शतकों की हैट्रिक पूरी कर लेंगे। इससे पहले कोहली अपने वनडे करियर में सिर्फ एक बार ही लगातार तीन वनडे शतक लगाए पाए थे और उन्होंने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन शतक ठोके थे। अब उनके पास 7 पुराना करिश्मा दोहराने का मौका है। कोहली अगर तीसरे वनडे में शतक लगा देते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में दो बार लगातार 3-3 शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे।
1-1 से बराबरी पर खड़ी है सीरीज
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला 17 रनों से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए। इस मैच में विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाए थे। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही थी। इसके बाद अफ्रीकी टीम के लिए एडन माक्ररम ने दमदार 110 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इससे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। अब तीसरे वनडे मैच में जो भी टीम मैच जीतेगी। वह सीरीज अपने नाम कर लेगी।
यह भी पढ़ें:
स्टार खिलाड़ी चोटिल होने से पूरे सीजन से बाहर, अब राशिद खान की स्क्वाड में हुई एंट्री