Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टार खिलाड़ी चोटिल होने से पूरे सीजन से बाहर, अब राशिद खान की स्क्वाड में हुई एंट्री

स्टार खिलाड़ी चोटिल होने से पूरे सीजन से बाहर, अब राशिद खान की स्क्वाड में हुई एंट्री

Rashid Khan: राशिद खान अब ILT20 2025-26 के सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्हें एमआई एमिरेट्स के स्क्वाड में शामिल किया गया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 05, 2025 10:07 am IST, Updated : Dec 05, 2025 10:07 am IST
rashid khan- India TV Hindi
Image Source : AP राशिद खान

ILT20 2025-26 की शुरुआत शानदार अंदाज में हो चुकी है। लेकिन लीग में एमआई एमिरेट्स की टीम को ऑलराउंडर जॉर्डन थॉम्पसन के चोटिल होने की वजह से तगड़ा झटका लगा है। वह चोटिल होने की वजह से बाहर भी हो गए। अब उनके बाहर होने के बाद MI एमिरेट्स की टीम में राशिद खान की एंट्री करवाई गई है।

पहले भी एमआई एमिरेट्स के लिए खेल चुके हैं राशिद खान

27 साल के राशिद खान साल 2023 में एमआई एमिरेट्स की टीम के लिए खेल चुके हैं, जहां उन्होंने दो मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने चार विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा वह SA20 में MI केपटाउन के कप्तान हैं और इस साल की शुरुआत में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ उन्हें अपना पहला खिताब दिलाया था। वह 2023 और 2024 में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में MI न्यूयॉर्क के लिए भी खेल चुके हैं।

राशिद खान टी20 क्रिकेट में ले चुके हैं 600 से ज्यादा विकेट

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक राशिद खान पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनके 20 दिसंबर तक ही उपलब्ध रहने की संभावना है। ILT20 का मौजूदा सीजन चार जनवरी 2026 तक चलेगा। वहीं राशिद SA20 में भी खेलेंगे, जहां वह MI केप टाउन का हिस्सा हैं और यह टीम 26 दिसंबर को डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ सीजन का पहला मैच खेलेगी। इसी वजह से वह ILT20 के बीच सीजन से हट सकते हैं। उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में होती है। उन्होंने अभी तक टी20 क्रिकेट में कुल 500 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 681 विकेट हासिल किए हैं।

एक बार खिताब जीत चुकी है एमआई एमिरेट्स की टीम

ILT20 में अभी तक कुल तीन ही सीजन हुए हैं, जिसमें से एक बार एमआई एमिरेट्स की टीम ने भी खिताब जीता था। एमआई की टीम ने साल 2024 के सीजन में दुबई कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी जीती थी। लेकिन मौजूदा सीजन में एमआई एमिरेट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब उन्हें अपने पहले ही मैच में गल्फ जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।

यह भी पढ़ें:

सचिन का टेस्ट में शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जो रूट को चाहिए इतनी सेंचुरी, प्रचंड फॉर्म में अंग्रेज बल्लेबाज

IND vs SA: कितने बजे से शुरू होगा तीसरा वनडे, कब और कहां फ्री में देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement