आईपीएल में रिकॉर्ड तोड़ बिकने के अगले ही दिन फुस्स हुआ ये खिलाड़ी, नहीं बना एक भी रन
अबुधाबी में मंगलवार को आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगी। इसमें जो खिलाड़ी सबसे महंगा बिका, वही अगले दिन शून्य पर आउट हो गया।

क्रिकेट की दुनिया के लिए 16 दिसंबर की तारीख काफी अहम थी। इस दिन अगले साल होने वाले आईपीएल के खिलाड़ियों की नीलामी हुई। टीमों ने अपनी पसंद के खिलाड़ियों पर खूब पैसा खर्च किया। मजे की बात ये है कि जो खिलाड़ी इस ऑक्शन में सबसे महंगा बिका और नया कीर्तिमान बनाया, अगले ही दिन वो खिलाड़ी बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गया। हम बात कर रहे हैं कैमरन ग्रीन की, जो इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेल रहे हैं।
केकेआर की टीम में शामिल हुए हैं कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ियों में शुमार कैमरन ग्रीन के लिए मंगलवार का दिन काफी अच्छा रहा। केवल दो करोड़ के बेस प्राइज पर आए कैमरन ग्रीन को अपने पाले में करने के लिए टीमों के बीच होड़ देखी गई। काफी देर तक चले प्राइजवार के बाद केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में अपने पाले में करने में कामयाबी हासिल कर ली। अब जब मार्च में अगले साल का आईपीएल खेला जाएगा, तब ग्रीन केकेआर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि ग्रीन के पास आईपीएल का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है।
इंग्लैंड के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए कैमरन
आईपीएल नीलामी में इतने ज्यादा दाम पर बिके कैमरन ग्रीन जब अगले ही दिन इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज के लिए मैदान में उतरे तो बुरी तरह से फ्लॉप रहे। वे केवल दो ही बॉल का सामना कर पाए और शून्य पर आउट होकर वापस चले गए। हालांकि ये बात सही है कि इस वक्त ग्रीन टेस्ट खेल रहे हैं और आईपीएल टी20 का टूर्नामेंट है, साथ ही अभी आईपीएल के अगले सीजन में काफी वक्त भी है। लेकिन जो खिलाड़ी इतनी मोटी कीमत पर बिका हो, उसके हर खेल पर नजर रहती है।
अब तक ऐसा रहा है ग्रीन का आईपीएल में प्रदर्शन
कैमरन ग्रीन ने अब तक दो ही सीजन आईपीएल खेल है और बार टीम अलग थी। पहली बार ग्रीन साल 2023 में आईपीएल खेलते हुए नजर आए, तब वे मुंबई इंडियंस के मैंबर थे। तब उन्होंने 16 मैच खेलकर 452 रन बनाए थे। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। इसके बाद साल 2024 में वे आरसीबी के लिए आईपीएल खेलते हुए दिखाई दिए। तब उन्होंने 13 मैच खेलकर 255 रन बनाए थे। साल 2025 का आईपीएल वे नहीं खेल पाए थे, लेकिन अगले साल फिर से नजर आएंगे। देखना होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs SA: कितने बजे शुरू होगा चौथा मुकाबला, नोट कर लीजिए टाइम, नहीं तो छूट जाएगा मैच
IPL 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स का ये है पूरा स्क्वाड, इन प्लेयर्स पर खर्च की मोटी रकम