A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC ODI Rankings: विराट कोहली टॉप की कुर्सी से अपदस्थ, ये बल्लेबाज इतिहास रचते हुए बना नंबर वन

ICC ODI Rankings: विराट कोहली टॉप की कुर्सी से अपदस्थ, ये बल्लेबाज इतिहास रचते हुए बना नंबर वन

ICC Rankings: आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली की बादशाहत चली गई है। भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के बाद आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी कर दी है, इसमें न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं।

virat kohli- India TV Hindi Image Source : AP विराट कोहली

ICC ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक ही सप्ताह बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप की कुर्सी से नीचे आ गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टॉप की कुर्सी पर कब्जा किया था। इस बीच न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने तो इतिहास रच दिया है। डेरिल मिचेल ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करने में सफलता हासिल की है। वे अब बड़े अंतर से आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। 

डेरिल मिचेल आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद आईसीसी ने नई वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार डेरिल मिचेल पहले नंबर की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं। पिछले सप्ताह वे दूसरे नंबर थे और केवल एक रेटिंग अंक से पिछड़ गए थे। लेकिन इस बार वे ना केवल कोहली से आगे निकल गए हैं, बल्कि काफी ज्यादा लीड भी बना ली है। अब डेरिल मिचेल को यहां से जल्द हटा पाना आसान काम नहीं होगा। डेरिल मिचेल की इस वक्त रेटिंग 845 हो गई है, जो उनके जीवन की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। 

विराट कोहली शतक नहीं आया काम, आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर खिसके

अब बात करते हैं विराट कोहली की, जो नीचे आ गए हैं। वे केवल एक ही सप्ताह टॉप पर रह पाए। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में सेंचुरी ठोकी थी, इसके बाद भी टीम इंडिया मैच और सीरीज हार गई, वहीं कोहली खुद भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस वक्त आईसीसी की वनडे रैंकिंग में कोहली की रेटिंग 795 की चल रही है। जो पिछले सप्ताह 784 की थी। अब कोहली के लिए पहले नंबर पर जाना हाल फिलहाल आसान नहीं होगा, क्योंकि अगर शेड्यूल पर नजर डालें तो कोहली सीधे जुलाई में खेलने के लिए उतरेंगे, उसमें अभी काफी वक्त बाकी है। 

रोहित शर्मा भी गए नीचे, चौथे स्थान पर पहुंचे

इतना ही नहीं, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को भी इस बार रैंकिंग में नुकसान हुआ है। वे अब चौथे स्थान पर चले गए हैं। डेरिल मिचेल और विराट कोहली के बाद अब तीसरे नंबर पर इब्राहिम जादरान आ गए हैं। उनकी रेटिंग 764 की है। बात अगर रोहित शर्मा की करें तो वे अब एक स्थान नीचे आ गए हैं। उनकी रेटिंग 757 की है। जब भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का आगाज हुआ था, तब रोहित शर्मा पहले नंबर की कुर्सी पर  विराजमान थे, लेकिन पूरी सीरीज में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। पूरी सीरीज में वे केवल 61 ही रन बना सके। 

ICC ODI रैंकिंग के टॉप 5 बल्लेबाज 

1. डेरिल मिचेल : 845 रेटिंग
2. विराट कोहली : 795 रेटिंग
3. इब्राहिम जादरान : 764 रेटिंग
4. रोहित शर्मा : 757 रेटिंग
5. शुभमन गिल : 723 रेटिंग

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ 1st T20I Live Streaming: OTT और TV पर कैसे देख पाएंगे लाइव मुकाबला, समझ लीजिए

ICC Rankings: कैसी है भारत और न्यूजीलैंड की T20 में रैंकिंग, दोनों में इतना फर्क

Latest Cricket News