श्रीलंकाई गेंदबाज ने कर दिया वनडे में बड़ा कमाल, साल 2025 में फैंस ने दूसरी बार देखा ये कारनामा
ZIM vs SL: हरारे के मैदान पर खेले गए जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने हैट्रिक लेने के साथ बड़ा कारनामा कर दिया।

श्रीलंका की टीम अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर है जहां वह 2 मैचों की वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने गई है। इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे के मैदान पर खेला गया जिसका अंत काफी रोमांचक देखने को मिला। पहले वनडे मैच में मेजबान जिम्बाब्वे की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी जिसमें श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए दिलशान मधुशंका ने हैट्रिक लेने के साथ अपनी टीम की जीत को पक्का कर दिया। मधुशंका की शानदार गेंदबाजी के चलते जिम्बाब्वे की टीम 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी और उसे 7 रन से हार का सामना करना पड़ा।
दिलशान बने साल 2025 में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज
श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को जब पहले वनडे मैच में आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने के लिए लाया गया तो उस समय जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा बल्लेबाजी कर रहे थे जो 92 रनों की पारी खेल चुके थे। मधुशंका ने ओवर की पहली गेंद पर रजा को बोल्ड करने के साथ उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं इसके बाद मधुशंका ने दूसरी गेंद पर ब्रैड इवांस का विकेट हासिल किया जबकि तीसरी गेंद पर मधुशंका ने नगारवा को आउट करने के साथ अपनी हैट्रिक को पूरा किया। साल 2025 में वनडे फॉर्मेट में ये अब तक की सिर्फ दूसरी हैट्रिक देखने को मिली है, इससे पहले श्रीलंका के ही गेंदबाज महेश तीक्ष्णा ने जनवरी महीने में न्यूजीलैंड के दौरे पर ये कारनामा किया था। दिलशान मधुशंका श्रीलंका के लिए वनडे फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले अब तक के सिर्फ 8वें खिलाड़ी हैं।
सिकंदर रजा की पारी पर मधुशंका ने फेरा पानी
हरारे के मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच को लेकर बात की जाए तो उसमें श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 298 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें पथुम निसांका ने 76 जबकि जनिथ लियांगे ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी। वहीं इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ने एक समय 161 के स्कोर तक अपनी आधी टीम को गंवा दिया था, लेकिन यहां से सिकंदर रजा ने टोनी म्योंगा के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का प्रयास किया लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके।
सिकंदर रजा ने इस मैच में 87 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली, वहीं म्योंगा 43 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में जहां मधुशंका ने 4 विकेट हासिल किए तो वहीं असिता फर्नांडो ने तीन विकेट लिए। इस वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे के मैदान पर 31 अगस्त को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
चार बॉल पर चार विकेट लेकर रचा इतिहास, इस भारतीय खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में पहली बार किया ये कारनामा
भारतीय टीम ने एशिया कप में की जीत के साथ शुरुआत, चीन को चटाई धूल