Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चार बॉल पर चार विकेट लेकर रचा इतिहास, इस भारतीय खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में पहली बार किया ये कारनामा

चार बॉल पर चार विकेट लेकर रचा इतिहास, इस भारतीय खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में पहली बार किया ये कारनामा

Auqib Nabi: जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज औकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में चार बॉल पर चार विकेट अपने नाम किए हैं। वे इस टूर्नामेंट में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 29, 2025 06:24 pm IST, Updated : Aug 29, 2025 06:24 pm IST
auqib nabi- India TV Hindi
Image Source : PTI औकिब नबी

Auqib Nabi Record: दलीप ट्रॉफी में इस वक्त भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने के लिए मिल रहा है। इस दफा तो वो काम भी हो गया है, जो इससे पहले कभी देखने के लिए नहीं मिला। नार्थ जोन की ओर से खेल रहे औकिब नबी ने चार बॉल पर चार विकेट लेकर इतिहास रचने का काम किया है। इससे पहले दलीप ट्रॉफी में भी ये कारनामा देखने के लिए नहीं मिला था। उन्होंने कुल मिलाकर पांच विकेट चटकाने का काम किया है। 

जम्मू कश्मीर के हैं औकि​ब नबी

औकिब नबी जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और दलीप ट्रॉफी में नार्थ जोन के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने ईस्ट जोन के खिलाफ जबरदस्त और घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो औकिब नबी से पहले तीन और खिलाड़ी चार बॉल पर चार विकेट ले चुके हैं, लेकिन इससे पहले तीनों खिलाड़ियों ने ये काम रणजी ट्रॉफी में किया है। दलीप ट्रॉफी में ऐसा करने वाले औकिब नबी पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

साल 1988 में पहली बार हुआ था कमाल

इससे पहले की बात करें तो रणजी ट्रॉफी में साल 1988 में दिल्ली के शंकर सैनी ने दिल्ली के खिलाफ चार बॉल पर चार विकेट लिए थे। इसके बाद साल 2018 में जम्मू कश्मीर के मोहम्मद मुधासिर ने राजस्थान के खिलाफ चार बॉल पर चार विकेट लिए थे। साल 2024 में  मध्य प्रदेश के कुलवंत खेजरोलिया ने बड़ौदा के खिलाफ चार बॉल पर चार विकेट लिए थे। अब औकिब नबी ने नार्थ जोन की ओर से खेलते हुए ईस्ट जोन के खिलाफ ये काम किया है। हालांकि ये रणजी में नहीं, बल्कि दलीप ट्रॉफी में हुआ है। 

अब तक ऐसा रहा है नबी का प्रदर्शन

औकिब नबी का जन्म चार नवंबर 1996 में जम्मू कश्मीर में हुआ था। अब तक उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 29 मैच खेलकर 90 विकेट अपने नाम किए हैं। वे चार बार चार विकेट और आठ बार पांच विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो वहां उन्होंने 29 मैच खेलकर 42 विकेट लिए हैं। वे अब तक 27 टी20 मैच खेलकर 28 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 

अचानक छा गए औकिब नबी

औकिब नबी का इससे पहले ज्यादा लोग नहीं जाते थे, लेकिन दलीप ट्रॉफी में उनके इस तरह के प्रदर्शन के बाद वे अचानक छा गए हैं। इस मैच में अब तक औकिब नबी ने 10.1 ओवर की गेंदबाजी कर केवल 28 रन दिए और पांच अहम विकेट अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement