पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह बीबीएल के आगामी सीजन में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट का 15वां संस्करण 14 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक खेला जाएगा। बीबीएल के आगामी सीजन के मैच पर्थ के पर्थ स्टेडियम से लेकर सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड तक ऑस्ट्रेलिया के मशहूर स्टेडियम में खेले जाएंगे।
सिडनी सिक्सर्स के लिए पहला मैच खेल सकते हैं बाबर
बाबर रविवार को पर्थ स्टेडियम में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स के लिए अपना पहला मैच खेल सकते हैं। बाबर ने इस पूरे सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स के साथ करार किया है, ऐसे में उनके टीम में शामिल होने के बाद सिडनी की बैटिंग लाइन-अप को काफी मजबूती मिलेगी। टी-20 इंटरनेशनल में बाबर इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, ऐसे में आगामी बीबीएल सीजन में वह सिडनी के लिए कुछ बड़ी पारियां खेलना चाहेंगे।
कई और पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं इस टूर्नामेंट का हिस्सा
बिग बैश लीग के 15वें सीजन में बाबर आजम के अलावा और भी पाकिस्तानी क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे। इस सीजन में पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलेंगे, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। तेज गेंदबाज हसन अली एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम का हिस्सा हैं, वहीं लेग-स्पिनर शादाब खान सिडनी थंडर के स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती प्रदान करते हुए नजर आएंगे।
BBL 2025-26: भारत में फैंस कहां देख पाएंगे इस टूर्नामेंट को Live
भारतीय फैंस भी बिग बैश लीग के आगामी सीजन का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं। भारत के फैंस इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार एप पर की जाएगी। पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच सीजन का पहला मैच भारतीय समयनुसार दोपहर के 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।
पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम सिडनी सिक्सर्स मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
पर्थ स्कॉर्चर्स: एश्टन टर्नर (कप्तान), फिन एलन, लॉरी इवांस, सैम फैनिंग, निक हॉबसन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, एरॉन हार्डी, मिचेल मार्श, एश्टन एगर, महली बियर्डमैन, ब्रॉडी काउच, ब्राइस जैक्सन, मैथ्यू केली, लांस मॉरिस, जोएल पेरिस, डेविड पेन, झाई रिचर्डसन
सिडनी सिक्सर्स: मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), बाबर आजम, डेनियल ह्यूजेस, जोश फिलिप (विकेट कीपर), लैकलन शॉ, जॉर्डन सिल्क, स्टीवन स्मिथ, सीन एबॉट, सैम करन, जैक एडवर्ड्स, हेडन केर, जैफर चोहान, जोएल डेविस, बेन ड्वारशुइस, बेन मैनेंटी, टॉड मर्फी, मिशेल पेरी, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क
ये भी पढ़ें
अभिषेक शर्मा के निशाने पर विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड, अगले 3 मैच में बनाने होंगे इतने रन