Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सूर्यकुमार यादव के पास डबल उपलब्धि हासिल करने का मौका, रोहित-विराट वाली लिस्ट में शामिल हो सकता है नाम

सूर्यकुमार यादव के पास डबल उपलब्धि हासिल करने का मौका, रोहित-विराट वाली लिस्ट में शामिल हो सकता है नाम

सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में अभी तक बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। सीरीज के दोनों मैचों में अभी तक उनका बल्ला नहीं चला है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 13, 2025 09:07 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 09:07 pm IST
Suryakumar Yadav- India TV Hindi
Image Source : AP सूर्यकुमार यादव

भारत के टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इस साल उनका बल्ला अभी तक पूरी तरह से खामोश रहा है। ऐसे में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। तीसरे टी-20 में उनके पास दो-दो उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। सूर्या टी-20 फॉर्मेट में 9000 रन और 400 छक्के पूरे कर सकते हैं। तीसरे टी-20 मैच में वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे।

9000 वाले क्लब में शामिल हो सकते हैं सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव टी-20 फॉर्मेट में अब तक 344 मैचों में 8958 रन बना चुके हैं। उन्हें इस फॉर्मेट में 9000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 42 रन की जरूरत है। टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे 9000 से ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बनाए हैं। विराट ने टी-20 में 13543 रन, रोहित ने 12248 रन और शिखर धवन ने 9797 रन बनाए हैं। अब 9000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल हो सकता है।

टी-20 में 400 छक्के पूरे कर सकते हैं SKY

टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने की बात करें तो वहां सूर्यकुमार यादव ने अब तक 395 सिक्स लगाए हैं। वहीं रोहित और विराट दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में 400 या उससे ज्यादा सिक्स लगाए हैं। इस लिस्ट में शामिल होने के लिए सूर्यकुमार यादव को अगले मैच में 5 और सिक्स लगाने होंगे। रोहित ने टी-20 में 547 सिक्स लगाए हैं। वहीं विराट के नाम टी-20 क्रिकेट में 435 सिक्स दर्ज हैं। सूर्यकुमार यादव ने अब तक 395 सिक्स लगाए हैं।

इस साल सूर्या का प्रदर्शन रहा है बेहद खराब

साल 2025 में सूर्यकुमार का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने 19 मैचों में सिर्फ 201 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 14.36 रहा है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 126.42 का है। सूर्या के बल्ले से इस साल आईपीएल में कुछ अच्छी पारियां देखने को जरूर मिली थी, लेकिन वह टी-20 इंटरनेशनल में उस फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए हैं। अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए 3 मैचों में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें

अभिषेक शर्मा के निशाने पर विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड, अगले 3 मैच में बनाने होंगे इतने रन

लियोनल मेसी ने तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी के साथ खेला फुटबॉल, देखें मैच का VIDEO

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement