Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अभिषेक शर्मा के निशाने पर विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड, अगले 3 मैच में बनाने होंगे इतने रन

अभिषेक शर्मा के निशाने पर विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड, अगले 3 मैच में बनाने होंगे इतने रन

अभिषेक शर्मा के लिए साल 2025 काफी अच्छा रहा है। इस साल उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं और अब उनके निशाने पर विराट का एक बड़ा रिकॉर्ड है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 13, 2025 08:02 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 08:02 pm IST
Abhishek Sharma- India TV Hindi
Image Source : PTI अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा काफी कम समय में भारत की टी-20 टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। साल 2025 में उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं। अभिषेक इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज के बचे हुए तीन मैचों में शानदार बल्लेबाजी करके उनके पास विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। अभिषेक एक कैलेंडर ईयर में टी-20 फॉर्मेट में सबसे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।

विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा T20 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2016 में 31 T20 मैचों में 1614 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। साल 2025 में अभिषेक शर्मा ने अभी तक 39 टी20 मैचों में 1533 रन बनाए हैं, इस दौरान वह तीन शतक और 9 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। अभिषेक शर्मा को विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब केवल 82 रनों की जरूरत है। अभिषेक इस लिस्ट में पहले ही सूर्यकुमार यादव (2022 में 1503 रन) को पीछे छोड़ चुके हैं और अब उनके निशाने पर कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड है।

इस साल T20I में 790 रन बना चुके हैं अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने साल 2025 में भारत के लिए खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल में 790 रन बनाए हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। पांच मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच चुकी है। ऐसे में सीरीज का तीसरा टी-20 मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। अब इस मैच का नतीजा किस टीम के पक्ष में जाता है ये देखना दिलचस्प होगा।

साउथ अफ्रीका सीरीज में कैसा रहा है अभिषेक का प्रदर्शन?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में अभिषेक शर्मा का परफॉर्मेंस मिला जुला रहा है। कटक में खेले गए पहले T20I में, वह सस्ते में आउट हो गए, उस मैच को भारत ने 101 रनों से जीता था। न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे T20I में अभिषेक ने फिर से पारी की शुरुआत की, लेकिन 8 गेंदों में सिर्फ 17 रन बना पाए, जिसमें उन्होंने दो छक्के लगाए। इस दौरान वह T20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर साल में 50 छक्के पूरे करने वाले भारतीय पावर हिटर्स के खास ग्रुप में शामिल हो गए। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें

IND vs SA: धर्मशाला में पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका दिखेगा जलवा, अब तक ऐसा रहा है यहां पर रिकॉर्ड

WBBL 2025: फाइनल मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने दी पर्थ स्कॉर्चर्स को मात, 11वें सीजन में जीता पहली बार खिताब

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement