Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WBBL 2025: फाइनल मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने दी पर्थ स्कॉर्चर्स को मात, 11वें सीजन में जीता पहली बार खिताब

WBBL 2025: फाइनल मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने दी पर्थ स्कॉर्चर्स को मात, 11वें सीजन में जीता पहली बार खिताब

WBBL 2025: ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग महिला बैश लीग के 11वें सीजन के फाइनल मैच को होबार्ट हरिकेंस की टीम अपने नाम करने में कामयाब रही, जिसमें ये उनका टूर्नामेंट के इतिहास में पहला खिताब है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 13, 2025 06:40 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 06:40 pm IST
Hobart Hurricanes Women Team- India TV Hindi
Image Source : WBBL/X होबार्ट हरिकेंस महिला टीम

ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली फ्रेंचाइजी आधारित महिला बिग बैश लीग के 11वें सीजन का फाइनल मुकाबला होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में होबार्ट हरिकेंस का पूरी तरह से दबदबा गेंद और बल्ले दोनों से देखने को मिला, जिसमें उन्होंने मुकाबले को आसानी से 8 विकेट से जीतने के साथ पहली बार महिला बिग बैश लीग का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। होबार्ट हरिकेंस लिंसे स्मिथ ने जहां गेंदबाजी में कमाल दिखाया तो वहीं टारगेट का पीछा करते हुए लिजेली ली के बल्ले से मैच विनिंग पारी देखने को मिली।

लिजेली ली की पारी ने होबार्ट के लिए जीत की राह को किया आसान

पर्थ स्कॉर्चर्स महिला की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पर्थ की टीम 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सकी। वहीं फाइनल मुकाबले को देखते हुए होबार्ट हरिकेंस को अपनी ओपनिंग जोड़ी से बेहतर शुरुआत की उम्मीद थी, जिसमें लिजेली ली डेनियले व्याट-हॉज ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी करने के साथ एक बेहतर शुरुआत देने का काम किया। डेनियले 16 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गई जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी नताली सिवर ब्रंट ने लिजेली ली का काफी शानदार साथ दिया जिसमें दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 49 गेंदों में 77 रनों की साझेदारी ने इस मुकाबले को पूरी तरह से होबार्ट हरिकेंस की तरफ मोड़ दिया। लिजेली ली के बल्ले से 77 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली और वह टीम को इस खिताबी मैच में जीत दिलाकर वापस लौटी।

पुरुषों बीबीएल सीजन की 14 दिसंबर से होगी शुरुआत

महिला बिग बैश लीग का सीजन खत्म होने के बाद अब फैंस को पुरुष बिग बैश लीग के सीजन की शुरुआत होने का काफी बेसब्री से इंतजार है, जिसमें इसकी शुरुआत 14 दिसंबर से पर्थ के स्टेडियम में खेले जाने वाले पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगी। भारतीय फैंस मेंस बीबीएल मैचों के सीधे प्रसारण का लुत्फ टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं तो वहीं मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियोस्टार ऐप पर होगी।

ये भी पढ़ें

मोहम्मद सिराज के इस जेस्चर ने छुआ फैंस का दिल, POTM अवॉर्ड जीतने के बाद किया कुछ ऐसा

T20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने से पहले ही PCB हुआ नाखुश, बेतुकी वजह से ICC से जताई नाराजगी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement