Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ''2026 में कई लाल किले ढह जाएंगे'', जीत के बाद वेणुगोपाल ने लेफ्ट के लिए मजे

''2026 में कई लाल किले ढह जाएंगे'', जीत के बाद वेणुगोपाल ने लेफ्ट के लिए मजे

केरल के स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम ने राजनीतिक तस्वीर बदल दी है, जिसे कांग्रेस अपने UDF की आगामी विधानसभा में जीत का ट्रेलर बता रही है। केसी वेणुगोपाल से लेकर राहुल गांधी तक ने दावा किया कि यह जनादेश LDF की विदाई का संकेत है।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Dec 13, 2025 10:19 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 10:19 pm IST
Kc Venugopal on kerala polls- India TV Hindi
Image Source : PTI वेणुगोपाल ने लोकल बॉडी पोल्स में UDF की जीत पर खुशी जताई।

नई दिल्ली: केरल की राजनीति में आए लोकल बॉडी इलेक्शन के नतीजों ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। कांग्रेस के महासचिव नेता के.सी. वेणुगोपाल ने इन नतीजों को 2026 के केरल विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा इशारा बताते हुए इसे UDF की आने वाली "भारी जीत का ट्रेलर" करार दिया है। वेणुगोपाल के अनुसार, यह तो सिर्फ शुरुआत है। आने वाले वक्त में कई ''लाल किले'' ढहेंगे और केरल फिर से विभाजन और ध्रुवीकरण की सियासत को नकारते हुए UDF के झंडे को लहराएगा।

लोकल बॉडी पोल्स में जीत पर वेणुगोपाल का रिएक्शन

केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट किया, ''केरल की जनता ने अपना निर्णय सुना दिया है! आज के स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे 2026 के विधानसभा चुनावों में यूडीएफ की भारी जीत का सिर्फ एक ट्रेलर हैं! जनता ने एलडीएफ का पर्दाफाश कर दिया है- जिसने खुद को एक भ्रष्ट, निरंकुश और जनविरोधी शासन में बदल दिया है। यह तो बस शुरुआत है। 2026 में, कई 'लाल किले' ढह जाएंगे, यूडीएफ का परचम ऊंचा लहराएगा- और केरल बीजेपी की विभाजनकारी, ध्रुवीकरण करने वाली पॉलिटिक्स को दृढ़ता से खारिज करने की अपनी परंपरा को जारी रखेगा, जो हमारी एकता और सामाजिक सद्भाव को कमजोर करना चाहती है।''

खरगे ने जिम्मेदार पार्टी वर्कर्स का किया जिक्र

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अनुसार, प्रदेश यूनिट कुछ महीनों में होने वाले केरल के चुनाव में पूरी "जिम्मेदारी की भावना और एकजुट उद्देश्य" से प्रचार-प्रसार करेगी। इसके अलावा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले कि यह फैसला दिखाता है कि केरल को जवाबदेह शासन चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने UDF को "निर्णायक" जनादेश देने के लिए केरल के वोटर्स के प्रति आभार जताया। 

राहुल गांधी ने यूं की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तारीफ

राहुल गांधी ने कहा कि हमारा पूरा फोकस केरल के लोगों के साथ खड़े होने का, उनकी जिंदगी की चिंताओं को दूर करने और पारदर्शी व जनहितकारी प्रशासन लाना है। जीतने वाले सभी प्रतिनिधियों को बधाई। मैं कांग्रेस के हर नेता और वर्कर्स का तहे दिल से आभार जताता हूं, जिनकी लगन और मेहनत ने इस विजय को मुमकिन बनाया।

ये भी पढ़ें:

EXCLUSIVE: विपक्ष में रहकर भी लेफ्ट पार्टियों को स्थानीय निकाय चुनाव में कैसे दी पटखनी? जानें केरल में Opposition लीडर वीडी सतीसन ने क्या बताया

केरल निकाय चुनाव रिजल्ट 2025: लड़ी कानूनी लड़ाई, इस कांग्रेस नेता ने नहीं मानी हार, शानदार जीत दर्ज की

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement