Babar Azam Duck: बातें की बड़ी- बड़ी, एक मिनट क्रीज पर नहीं टिक पाए बाबर आजम, डक पर आउट
बाबर आजम इस वक्त एक एक रन के लिए जूझ रहे हैं। बीबीएल में मंगलवार को तो वे अपना खाता तक नहीं खोल पाए और दूसरी ही बॉल पर आउट होकर पवेलियन चले गए।

Babar Azam Duck in BBL: बाबर आजम बातें बड़ी बड़ी करते हैं, लेकिन जब बैटिंग की बात आती है तो एक मिनट भी टिक पाना उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती होता है। वे इस वक्त बीबीएल में खेल रहे हैं, लेकिन जब वे मंगलवार को खेलने के लिए उतरे तो खाता खोलना तो दूर की बात है, दो बॉल का भी ठीक से सामना नहीं कर पाए। इससे पहले भी पाकिस्तानी खिलाड़ी बीबीएल में जाकर अपना मजाक बनवा चुके हैं।
दूसरी ही बॉल पर शून्य पर आउट हो गए बाबर आजम
बीबीएल में मंगलवार को पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी सिक्सर्स की टीमें आमने सामने आईं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। इसके बाद सिडनी की टीम लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी। पहली बॉल का सामना बाबर आजम ने किया। इस पर कोई रन नहीं आया। दूसरी बॉल लेकर कोनोली आए और बाबर आजम क्रीज छोड़कर बाहर निकल आए। जोश इंग्लिस ने कोई गलती नहीं की और बाबर के स्टंप बिखेर दिए। यानी दो गेंद खेलकर बाबर डक पर आउट हो चुके थे।
स्टीव स्मिथ से नाराज दिखे थे बाबर
बाबर आजम जब 16 जनवरी को खेलने के लिए उतरे थे, जब वे स्टीव स्मिथ से काफी नाराज हो गए थे, क्योंकि उन्होंने बाबर से सिंगल के लिए मना कर दिया था। उस मैच में बाबर ने ओवर की आखिरी बॉल पर गेंद लॉगआफ की ओर भेजी। गेंद इतनी दूर गई थी कि एक रन आसानी से हो जाता, लेकिन स्टीव स्मिथ ने मना कर दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में स्टीव स्मिथ ने 32 रन ठोक दिए थे, इसमें छक्के और चौकों की लाइन लगा दी थी। हालांकि इसके बाद भी बाबर मुंह फुलाए बैठे रहे।
पिछले मैच में एक रन और अब डक
इस मैच के बाद बाबर आजम 18 जनवरी को फिर से बीबीएल में खेलने के लिए उतरे, लेकिन वहां उसने एक ही रन आया। अब इस बार तो खाता भी नहीं खुला है। बाबर आजम ने इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी अर्धशतक 1 जनवरी को लगाया था, इसके बाद वे खेल तो लगातार रहे हैं, लेकिन रन के लिए तरस रहे हैं। केवल दो ही बार वे 50 से अधिक रन बना पाए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन अगर यही हाल रहा तो जल्द ही बाबर आजम पाकिस्तान की सभी टीमों से बाहर हो जाएंगे और उन्हें लीग क्रिकेट के लिए भी कोई नहीं बुलाएगा।
यह भी पढ़ें
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में ठोक दिए इतने छक्के, रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गया नाम
IND vs NZ: पहले मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन धुरंधरों को मौका संभव